कालका, पिंजौर ( संवाददाता, नीलम कौर ) कालका में चल रहे शत चंडी महायज्ञ का आज छठवां दिन हैँ महाराज व्यास जी ने चंडी माँ के समस्त रूपों का वर्णन किया और माँ की महिमा के बारे में भी बताया की माता चंडी सबके दुखों को कैसे हरती हैँ!माँ चंडी अपने भक्तों का हमेशा ख्याल रखती हैँ और सदैव उनके साथ रहती हैँ कोई भी संकट हो माँ अपने भक्तों को उस संकट से निकालती हैँ व्यास जी ने बताया की हम अपने दुखों से जितने भी दुखी हों या खुश हो हम भगवान के हाथों की कठपुतली हैँ वो जो चाहते हैँ वैसा ही होता हैँ उनकी मर्जी के बिना पत्ता भी नई हिलता, अर्थात जो भी होता है वह प्रभु की मर्जी है वो जो चाहता है हमसे करवाता है, आज के अध्याय में ये सब व्यास जी द्वारा बताया गया!

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *