सुनील दत्त (परवाणू ).कसौली विधानसभा के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने शुक्रबार को परवाणू ओधोगिक शहर के आस पास के मंदिरों में शीश नवाकर देवी देवताओ का आशीर्वाद प्राप्त किया
सुलतानपूरी शुक्रबार को शाम परवाणू के साथ लगते दत्यार गाव पहुंचे ओर चंडीमाता के मंदिर में माथा टेका ओर मंदिर के पुजारी पंडित गीता राम ब पंडित सीता राम के साथ ग्रामीण बासियों ने विधायक का स्वागत किया । इसी दौरान ग्रामबासियों ने विधायक को गांब की समस्यायों में बारे में अवगत कराया जिन में मुख्यतौर पर सड़कों , स्कूल को अपग्रेड करना ब अन्य समस्याएं शामिल है जिस पर विधायक ने इनको जल्दी हल करने का आश्वासन दिया ।
इस के बाद विधायक ने कालका – शिमला मार्ग पर श्री बाला जी मंदिर , कामली में श्री कामख्या मंदिर व कालका में श्री काली माता मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया.
इसके बाद परवाणू के साथ लगते अम्बोटा गांब के खेड़ा में माथा टेका ओर आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर गांब बासियों के साथ एक बैठक कर लोगों की समस्याएं सुनी जिस में मेन टकसाल की सड़क, अम्बोटा में कम्युनिटी हाल का निर्माण शामिल है बैठक में गाव के लोगो ने भाग लिया