पंचकूला//इदम टुडे न्यूज़ डेस्क/ पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के निर्देशानुसार पुलिस चौकी सेक्टर 19 इन्चार्ज सतविन्द्र सिंह नरवाल के द्वारा कंपनी के साथ 1.24 लाख रुपये की धोखाधडी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी की पहचान महेंद्र उर्फ अजय वासी गाँव अमृतखेडा( लखनऊ ) के रुप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक ग्रेस इन्टरप्राईजिज कपंनी की तरफ से पुलिस चौकी सेक्टर 19 में शिकायत दर्ज करवाई गयी कि उनके पास एक व्यक्ति महेंद्र उर्फ अजय बतौर सेल्समेन काम करता है। जो 25 मार्च 2023 को पंचकूला क्षेत्र से कंपनी के विक्रेताओं व दुकानदारो से नकद पैसे इक्टठे करके वापिस नही आया,और उसका मोबाइल उसी दिन के शाम 5 बजे से बंद आ रहा है। कपंनी को पता चला कि उसके दुकानदारो से इकट्टठी की हुई 124,313 रुपये राशि अपने साथ ले गया औऱ अब तक वापिस नही आया । जिस बारे पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 406 के तहत थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरु कर दी । जिस मामलें में कार्रवाई करते हुए , आऱोपी को गिरफ्तार करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।