नेक और ईमानदार महिला पुलिस अधिकारी हैं एसीपी ममता सौधा, पदमश्रीरत्न अवार्ड से भी सनमानित हो चुकी हैं एसीपी ममता सौधा

पंचकुला की सभी ट्रैफिक लाईट पॉइंट पर तेनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी

पंचकुला,  (डाली सिंह, राहुल मेहता) – एसीपी ममता सौधा हरियाणा पुलिस की ईमानदार और होनहार महिला पुलिस अधिकारी हैं और उनकी सबसे अहम बात तो है की वह जहाँ जहाँ भी तेनात रहती हैं वहाँ के पुलिसकर्मी अपनी डीयूटी के प्रति हमेशा सजग दिखाई देने लग पड़ते हैं.| एसीपी ममता सौधा इस वक़्त पंचकुला पुलिस के ट्रैफिक विभाग मे तेनात हैं और जबसे उन्होंने कमान संभाली है तबसे पंचकुला की हर ट्रैफिक लाईट पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तेनात नज़र आते हैं.| इससे पहले ममता सौधा पंचकुला के ही वुमेंन और चाइल्ड सेफ्टी विभाग मे तेनात थी.| एसीपी ममता सौधा के कमान संभालते ही पंचकुला के सेक्टर 11 और 15 की मार्किटस मे खड़े अवैध वाहनों पर कार्यवाही करने के आदेश दिये गए और उन्हे वहाँ से हटाने के लिए कहा गया.| एसीपी ममता ने खुद मार्किट का दौरा करने के बाद पास लगती पुलिस चोंकी के इंचार्ज को अवैध वाहनों को हटवाने के लिए कहा गया.| उन्होंने विभाग संभालते की अपने सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ईमानदारी से डीयूटी निभाने को कहा और ट्रैफिक मे फंसे सीनियर सिटीजनज़ की मदद के लिए कहा.| ममता सौधा वह दबंग महिला पुलिस अधिकारी हैं जो पर्वत् की चोटी पर जाकर पूरे भारत मे अपना और हरियाणा पुलिस का नाम रोशन कर चुकी हैं.| ममता सौधा एक साधारण परिवार की लड़की है जिसने हमेशा अपने होंसलो के शिखर तक चढ़ी हैं और 2012 मे अफ्रीका की सबसे ऊँची चोटी पर जाकर अपना नाम पूरे भारत मे रोशन किया था.|

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *