पंचकूला /इदम टुडे :-पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में अवैध शराब का धंधा करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग -अलग टीमों द्वारा कडी निगरानी करके अवैध शराब का धंधा करनें वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज सुरेन्द्र पाल के नेतृत्व में अवैध देसी शराब की 15 पेटियों सहित आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान इन्द्रा सिंह पुत्र करतारा सिंह वासी गांव सुखभज जिला पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध शराब की 180 बोतले 15 पेटी बरामद की गई.
उपरोक्त व्यकित इन्द्र सिंह पुत्र करतारा राम वासी गांव सुखभय जिसनें काटली में करियाना की दुकान की हुई है और वह दुकान की आड में अवैध शराब का धंधा करता है जिसजानकारी के मुताबिक कल दिनांक 30.07.2023 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गस्त पडताल करते हुए चण्डीमन्दिर क्षेत्र की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बारे सूचना प्राप्त करके एंटी नारकोटिक्स इन्चार्ज सुरेन्द्र पाल के नेतृत्व में टीम गठित करके दुकान पर जाकर रेड की गई । जो मौका पर इन्द्र सिंह पुत्र करतारा राम वासी गांव सुखभज पंचकुला उम्र 36 हाजिर मिला । मौका पर पुलिस द्वारा आरोपी की दुकान की तालाशी लेनें पर व्यक्ति के पास से देसी शराब की 15 पेटी बरामद की गई । जिन पेटिंयो बारे व्यक्ति से लाईसेंस परमिट इत्यादि बारे पुछा जो को सतोंषजनक जवाब नही दे सका । जिस व्यक्ति के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत थाना चण्डीगमन्दिर में मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।