जीरकपुर। 15 अगस्त 2023 को 76 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नगर परिषद जीरकपुर के..ई ओ . रवनीत सिंह द्वारा बरसात के समय रात और दिन इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात रहे तकरीबन.120 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

पत्रकार व मीडिया कर्मियों के पूछे जाने पर ई ओ रवनीत सिंह ने पहले तो कार्यक्रम में मौजूद सभी कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद दी फिर कर्मचारियों की सहारना करते हुए पत्रकारों को बताया कि बीते कुछ हफ्ते पहले बारिश के कारण पंजाब में बाढ़ जैसे हालात बने रहे उस दौरान जीरकपुर शहर भी इस कुद्रती आपदा में घिरा रहा जिस कारण जीरकपुर के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा सबसे ज्यादा नाजुक हालात जीरकपुर के शिवालिक विहार में देखने को मिले उस दौरान 24 घंटे दिन रात 120 कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहे हमारे कर्मचारियो व अफसरों की टीमों द्वारा जीरकपुर के कई रिहायशी इलाकों से लोगो को रेस्क्यू कराकर सुरक्षित ठिकानों पर भी छोड़ा गया जरूरतमंदों को कर्मचारियों की टीमों द्वारा घर-घर जाकर पीने का पानी व भोजन की जरूरतों को भी पूरा कराया गया रात और दिन ड्यूटी पर तैनात रहने के कारण कई कर्मचारियों को बीमारी का सामना भी करना पड़ा पर कर्मचारियों ने अपनी बीमारी की परवाह न करते हुए लगातार चार-पांच दिन अपनी पुरी ईमानदारी फर्ज के साथ अपनी ड्यूटी को निभाया।

ई ओ रवनीत जी ने बताया कि नगर परिषद जीरकपुर के कर्मचारी की जिंदादिली और जांबाजी के कारण ही जीरकपुर के लोगों की जान और माल को बचाने में कामयाब रहे सभी कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी के दौरान अच्छा काम किया खास करके सफाई सैनिक सीवर मैन का इस पूरे कार्य में अच्छा रोल रहा
इसके अलावा यूनियन द्वारा लंबे समय से चली आ रही वर्दी की मांग को भी आज ई ओ द्वारा निपटा दिया गया दर्जा चार सिवरमैन सफाई सैनिक को सर्दी और गर्मी की वर्दी भी दे दी गई यूनियन अध्यक्ष प्रदीप कुमार सूद व अध्यक्ष रविंद्र पाल सिंह ने भी स्वतंत्रता दिवस की सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए  ई ओ रवनीत सिंह का धन्यवाद किया।

कहा कि 15 अगस्त आजादी दिवस के मौके पर जिस प्रकार से रवनीत जी ने इमरजेंसी ड्यूटी करने वाले हमारे कर्मचारियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है काबिले तारीफ़ है इस प्रकार आज तक किसी भी अफसर अधिकारी ने हमारे कर्मचारियों को सम्मानित नहीं किया हम यूनियन द्वारा रवनीत जी का धन्यवाद करते हैं ।

इस मौके पर सुप्रीडेंट बलविंदर सिंह. अकाउंटेड विजय कुमार . जे ई कुलवंत सिंह. जे ई ईशान कुमार. जे ई राकेश कुमार. सेनेटरी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार. सेनेटरी इंस्पेक्टर रामगोपाल. बिल्डिंग इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह. क्लार्क भीम कुमार.
सभी यूनियन मेंबर सभी कर्मचारी इत्यादि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *