मोहाली/प्रियंवदा, एन ए कल्चरल सोसाइटी ने आईडीए (इंडियन डेंटल एसोसिएशन ) मोहाली के साथ मिलकर प्रयास स्कूल फॉर स्पेशल चिल्ड्रन का चेकअप और ट्रीटमेंट किया! इस नेक कार्य में डॉक्टर रिया का साथ डॉक्टर रोमिका ,डॉक्टर पूनम, डॉक्टर गुरशरण ,डॉक्टर अशोक, डॉक्टर कविता, डॉक्टर प्रतिभा, डॉक्टर कृतिका ,डॉक्टर नेहा बंसल और एचएसजे डेंटल कॉलेज के इन्टर्नस ने सहयोग दिया इस अवसर पर पर बच्चों को फ्रूट्स और टूथपेस्ट भी बांटे गए, एन ए कल्चरल सोसायटी की फाउंडर प्रेसिडेंट ने सभी मेंबर डॉक्टर और इंडियंस का धन्यवाद दिया और भविष्य में इसी तरह के और भी कैंप लगाने का वादा किया!