शांडिल्य ने पंजाब केसरी के डॉयरेक्टर अभिजय चोपड़ा को दूसरा लाला जगतनारायण बताया, अभिजय में है राष्ट्र हित मे जनांदोलन खड़ा करने की क्षमता
अम्बाला/चंडीगढ़/इदम टूडे न्यूज़। विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव 25 साल से अधिक से पाक आतंकवाद, बब्बर खालसा जैसे संगठनों सहित खलिस्तानी मुहिम के खिलाफ जमीनी व कानूनी लड़ाई बेख़ौफ होकर लड़ने पर उन्हें पंजाब केसरी समूह के डायरेक्टर अभिजय चोपड़ा व राज्यसभा सांसद एव पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा ने ब्रेव मैन अवार्ड से सम्मानित किया और शांडिल्य को अभिजय चोपड़ा ने राष्ट्र भक्त बताया और कहा कि वह शांडिल्य की राष्ट्र एकता की मुहिम में उनके साथ हैं।
अवार्ड समारोह में अभिजय चोपड़ा व सांसद कार्तिकेय सहित हजारों शिक्षकों व व आयोजक डॉ जीवन दत्ता की मौजूदगी में अभिजय चोपड़ा को लाला जगतनारायण का दूसरा रूप बताया और उन्ही की सोच पर वो काम कर रहे हैं शांडिल्य ने कहा कि अभिजय में राष्ट्र भक्ति व आम जनता की तकलीफो को दूर करने की गहरी सोच है। उन्होंने कहा कि अभिजय चोपड़ा एक क्रांति का नाम है और देश के युवाओं के एक आस है और राष्ट्र हित मे ओर हर हाथ को काम,हर पेट को रोटी व हर सिर को छत मिले ये सोच अभिजय चोपड़ा की है और वो जनांदोलन बनाने क्षमता है।और उनकी इस मुहिम में विश्व हिंदू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया पंजाब केसरी परिवार के साथ है। और बड़े धराने में जन्म लेने के बाद वो जमीन से जुड़े हैं ।उन्होंने कहा लाला जगतनारायण व उनके समस्त परिवार का जन्म देश हित के लिए हुआ।
शांडिल्य ने सैंकड़ो लोगो की मौजूदगी में बोलते हुए कहा कि आज जो वो जहां खड़े हैं उनको पेड़ बनाने में लाला जगतनारायण के पोते व अभिजय चोपड़ा के पिता अविनाश चोपड़ा की बदौलत हैं जो उन्हें 25 साल से खाद व पानी दे रहे हैं और वो भी इस परिवार के लिए हर कुर्बानी को तैयार हैं। उन्होंने वही सांसद कार्तिकेय शर्मा को भी जनहितैषी बताया और अम्बाला शहर के लिए इनके पिता पंडित विनोद शर्मा व माता शकितरानी को सुरक्षा कवच बताया। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि कार्तिकेय ओर अभजिय चोपड़ा जॉइंट हैंड हो और एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करें जहाँ राष्ट्र नशा मुक्त, भय मुक्त व हर एक नागरिक एक दूसरे की मदद को आगे आएँ ।