इदम न्यूज़ डेस्क//आशा गुप्ता , मेटा की माइक्रो ब्लागिंग साइट Threads की लॉन्चिंग के एक दिन बाद ही ट्विटर ने उसे लीगल नोटिस भेज दिया है। इसमें मेटा पर ट्विटर के पूर्व कर्मचारियों को नौकरी में रखकर उनके बिजनेस सीक्रेट्स और अन्य इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी को गैरकानूनी रूप से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है।
ट्विटर के वकील एलेक्स स्पिरो ने मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग को लीगल नोटिस भेजा है। ट्विटर ने दावा किया कि उसके पूर्व कर्मचारियों के पास कॉन्फिडेंशियल इंफॉर्मेशन का एक्सेस था। इसी का फायदा उठाकर मेटा ने स्टेट एंड फेडरल लॉ दोनों का उल्लंघन करते हुए ट्विटर का ‘कॉपीकैट’ ऐप बनाया है।
मस्क ने कहा, ‘कॉम्पिटिशन ठीक है, चीटिंग नहीं’
ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कहा कि ‘कॉम्पिटिशन ठीक है, चीटिंग नहीं’। वहीं, मेटा ने ट्विटर के आरोपों को खारिज किया है। स्पाइरो ने मेटा से ट्विटर की कॉन्फिडेंशियल इंफॉर्मेशन का इस्तेमाल बंद करने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह मेटा के लिए एक ‘फॉर्मल नोटिस’ है।उधर, मेटा के कम्युनिकेशन डॉयरेक्टर एंडी स्टोन ने Threads पोस्ट में कहा, ‘Threads इंजीनियरिंग टीम में ट्विटर का कोई भी पूर्व कर्मचारी नहीं है।’