जीरकपुर – ( सुरेन्द्र कुमार मोरवाल ) सिटी एनक्लेव फेज 3 तीन दिन से लाइट नहीं है बुधवार को आये बारिश के साथ तेज आंधी -तुफान के बाद बिजली सप्लाई ठप्प हो गई हे जीरकपुर की,48 घण्टे बिजली बंद होने के कारण इनवर्टर भी बंद हो गये , पंजाब सरकार 24 घण्टे बिजली सप्लाई के दावे ठोक रही है।

लोगो में रोष है की पंजाब सरकार 24 घण्टे बिजली देने में असफल रही, यहां की समस्या को लेकर सोहन सिह रावत, ओर सुभाष गोयल , अमित नागर,पवन गुप्ता, आकाश गुप्ता सुबह-सुबह ही -एम, सी, रेनू नेहरू और उनके पति पवन कुमार नेहरू से शिकायत दर्ज करवाने गये और उसके समाधान के लिए विचारों विमर्श किया,ओर नया ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए अपील की, क्योंकि यहां पर ट्रांसफार्मर 100 पावर का है और यहां के लोड को देखते हुए यहां 200 पावर का ट्रांसफर लगना चाहिए, तीन दिन लाइट न होने की वजह से घरों में पानी नहीं है फ्रिज बंद होने की वजह से सारा सामान खराब हो चुका है।

यहां के लोगों में त्राहि- त्राहि मची हुई है बच्चे और महिलाओं का बुरा हाल है पानी खत्म होने की वजह से ओर भी बुरा हाल हे स्थानीय निवासियों ने सुभाष गोयल, आकाश गुप्ता,अमित नागर,पवन गुप्ता,पवन मोरवाल,संजय रावत,सरोज मोरवाल, मंजू रावत, राहुल,सब ने प्रशासन से अपील की हे जल्दी नया ट्रांसफार्मर लगाया जाये,यह सब एक्शन साहब से भी ऑफिस में मिलकर आये उन्होंने आश्वासन दिया जल्दी ही लगा दिया जाएगा,

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *