जीरकपुर/मुकेश चौहान। मध्यम वर्ग के परिवारों को आवास उपलब्ध करवाने के मकसद से चंडीगढ़ रॉयल सिटी ने आवास मेले का आयोजन किया। चंडीगढ़ रॉयल सिटी ने एक औसत मिडल क्लास परिवार को आवास उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आवास मेले का आयोजन किया।

 

यह प्रोजेक्ट एनएच 7 पर मोहाली एयरो सिटी के साथ सटा हुआ है। इस अवसर पर रॉयल सिटी के कार्यकारी निदेशक पीयूष कंसल, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज कंसल और चेयरमैन नीरज कंसल मौजूद रहे। पंजाब सरकार में सूचना, जनसंपर्क मंत्री चेतन सिंह जौडामाजरा इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। ट्राइसिटी के कई निवासी इस मेले में पहुंचे और इस प्रोजेक्ट में गहरी रुचि ली।

मुख्य अतिथि के तोर पर उपस्थित पंजाब सरकार के सूचना, जनसंपर्क, मंत्री चेतन सिंह जौडा माजरा ने इस अवसर पर कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि वो जीवन में अपना आशियाना बनाए। चाहे यह आशियाना छोटा हो या बड़ा। उन्होंने कहा कि रॉयल सिटी के इस मेले में आने वाले यहां से अपने सपनों का घर पा सकें इसकी में ईश्वर से कामना करता हूं। इस प्रोजेक्ट के लिए कुल 200 एकड़ भूमि निर्धारित की गई है और यहां कुल 6000 आवासों का निर्माण किया जाएगा। आधुनिक जीवन से जुड़ी सभी प्रकार की सुविधाएं यहां उपलब्ध करवाई जाएंगी।

रॉयल सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज कंसल ने इस अवसर पर कहा कि इस नई प्रॉपर्टी में क्लब, स्टारबक्स, बर्गर किंग और डोमिनो जैसे आउटलेट्स भी होंगे। इसके साथ यहां स्कूल और अस्पताल भी बनाया जाए गा। उन्होंने कहा कि इस प्रॉपर्टी पर बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था होगी। इस प्रोजेक्ट की प्लानिंग इस प्रकार की गई है कि यहां न तो बारिश के मौसम में पानी का जमाव होगा और न ही यहां पानी रुकेगा। इसके साथ यहां रेनवाटर हार्वेस्टिंग की भी व्यवस्था होगी।

रॉयल सिटी के कार्यकारी निदेशक श्री पीयूष कंसल ने कहा कि यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से 100 प्रतिशत विश्वसनीय है और इसके निर्माण के लिए सभी जरूरी अनुमति ले ली गई हैं। उन्होंने कहा की सारी जमीन की रजिस्ट्रेशन कंपनी के नाम है। उन्होंने कहा कि खरीददार यहां पूरी तरह से निश्चिंत होकर मकान ले सकते हैं और शांति पूर्ण जीवन जी सकते हैं। महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके सम्मान के लिए हम इस आवास मेले में ढाई लाख की एफडी की पेशकश कर रहे हैं बशर्ते की आवास महिला के नाम से बुक करवाया जाए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *