जीरकपुर। चंडीगढ़ से सटे जीरकपुर में मंगलवार सुबह एक ट्रक ने स्कूटी सवार मां-बेटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी पर अपनी मां के साथ पीछे बैठी बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी चला रही बच्ची की मां घायल हो गई। मृतक मासूम की पहचान अनन्या (12) के रूप में हुई है।
अनन्या अपनी मां पुष्पा के साथ एक्टिवा पर सवार होकर नगला रोड स्थित एक निजी स्कूल में जा रही थी। मां एक्टिवा चला रही थी और बेटी पीछे बैठी हुई थी। सिंहपुरा चौक के नजदीक बने गुलिस्तान पैलेस के उनकी एक्टिवा ट्रक से टकरा गई। अनन्या ट्रक की तरफ गिर गई।
ट्रक का पिछला टायर उसके सिर के ऊपर से निकल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो। उसकी मां सड़क के दूसरी तरफ गिरी, जिससे उसे हल्की चोटें आई।