जीरकपुर/इदम टुडे न्यूज़ डेस्क/प्रिया शर्मा , जीरकपुर के ढकोली क्षेत्र के कोजी होम्स में रहने वाली बेटी आवंशिका वशिष्ठ ने गोवा में हुए 37वें राष्ट्रीय खेलों में मेडल जीतकर जीरकपुर सहित चितकारा यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है। आवंशिका वशिष्ठ ने (कलात्मक) मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है।
आवंशिका वशिष्ठ के जीरकपुर पहुचने पर डेराबस्सी विधानसभा के भाजपा नेता, प्रदेश सचिव एंव प्रदेश वित्त कमेटी मेंबर और बरनाला जिले के प्रभारी संजीव खन्ना ने बेटी के पहुँचने पर उसका स्वागत करते हुए सम्मानित कर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आश्वासन दिया कि उसे भविष्य में खेल को निरंतर जारी रखने के लिए जिस प्रकार की भी सहायता की जरूरत होगी वह हर समय खड़े हैं।
आवंशिका के पिता राजीव शर्मा सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, बीपीआरडी चंडीगढ़ में डिप्टी एसपी हैं जबकि माँ रेणु शर्मा गृहणी हैं। आवंशिका वशिष्ट चितकारा यूनिवर्सिटी में बीटेक सीएसई की प्रथम वर्ष की छात्रा हैं, जिन्होंने 6 से 8 नवंबर को गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए मार्शल आर्ट (कलात्मक) में कांस्य पदक हासिल किया।
संजीव खन्ना ने कहा कि बिटिया आवंशिका वशिष्ट उसका परिवार और कोच श्री गुरदीप खोकर बधाई के पात्र हैं। संजीव खन्ना ने कहा कि लड़कियां केवल शिक्षा घर के कामकाज में ही नहीं, बल्कि औद्योगिक, खेल, सांस्कृतिक समेत अन्य सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही है। हमें बेटियों को पढ़ा-लिखा कर शिक्षित करना चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ मनीषा सौरब, मिरनाल लाला, मनचंदा, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।