पंचकूला/इदम टुडे न्यूज़ डेस्क :– पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर सिंह के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर आप्रेशन स्माईल अभियान चलाया गया है जिस अभियान के पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में जिला में नोडल अधिकारी सहित थाना स्तर पर टीमें गठित की गई । जिन टीमों के द्वारा पंचकूला क्षेत्र से परिवार से बिछडे हुए बच्चों, महिलाएं, पुरुषो को ढुँढकर उनके परिवार से मिलवानें काम करेंगी ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस की टीमें एनजीओं के साथ मिलकर परिवार से बिछडो को मिलवानें के साथ साथ पुलिस की टीमें मार्किट, फैक्टरी इत्यादि में निगरानी की जायेगी । क्योकि बालक और बालक और कुमार श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत कोई भी व्यक्ति, दुकानदार, फैक्टरी मालिक द्वारा 14 वर्ष से कम आयु के बच्चो किसी भी प्रतिष्ठान में मजदूर के रूप में काम करने की अनुमति नहीं दी जा सकती ।

इस कानून की उल्लंघना करनें पर तुरन्त मामला दर्ज करके कार्रवाई की जायेगी । इसके अलावा पुलिस की टीमें बंधुआ मजदूरी करवानें के खिलाफ कार्यवाही करेगी, इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें बताया कि सडको, मार्किट इत्यादि में भीख मगँवानें वालें अनाथ बच्चो को चिल्ड्रन होम में पुर्नवाश करेगी ताकि बच्चे पढाई करके अपनें जीवन में कुछ काबिल बन सके ।

इसके अलावा मार्किट, सडको इत्यादि पर भीख मांगनें वालें बच्चो को पुर्नवाश करेंगी और भीख मँगवानें वालों के कानूनी कार्रवाई करेंगी इसी अभियान के तहत पुलिस की टीमों नें  01 नवम्बर से अब तक परिवार से बिछडे 10 बच्चो, 03 व्यस्क, को उनके परिवार से मिलवा चुकी है पुलिस उपायुक्त नें बताया कि घर कोई सदस्य अगर कोई गुम हो जाता है तो सारे परिवार की खुशीया छीन जाती है और अगर वह सदस्य उस परिवार को फिर से मिल जाता है तो परिवार सारे जंहा की खुशीया उनके झोली में मिल गई है और इस अभियान को कामयाब बनानें के लिए एंटी हयूमन ट्रैफकिंग यूनिट के साथ मिलकर इस अभियान को तेजी स्तर पर कार्य करके पिछले वर्ष से गुम हुए को डाटा निकालकर उनके परिवार के साथ मिलवायेगी ।

इस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में लघु सचिवालय सेक्टर 01 में मीटिंग का आयोजन किया गया । जिस मीटिंग में जिला पंचकूला के आप्रेशन स्माईल के नोडल अधिकारी एसीपी आर्यन चौधरी, डिस्ट्रीक सोशल वेलफेयर आफिसर दीपक कुमार,  एडिशनल लेबर कमिश्रर की तरफ से श्री किरण वर्मा, नरेश कुमार एएसआर, श्रीमति सीनम वन स्टाप सेंटर, एनजीओ जडो से जुडे से श्री विकास नागपाल, श्रीमति रेणु चावला, तथा पुलिस टीम मेम्बर उप.नि. यादविन्द्र सिंह, मुख्य सिपाही प्रवीण कुमार, मुख्य सिपाही सत्यावान,  उप.नि. सुरजीत कुमार, उप.नि. सतीश कुमार, उप.नि. यशपाल सिंह, स.उप.नि निर्दोष, महिला मुख्य सिपाही सुखजीन्द्र कौर, महिला मुख्य सिपाही अनिता बराड, , महिला मुख्य सिपाही राखी तथा महिला सिपाही रेणु देवी मौजूद रहे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *