WhatsApp Update: भारत में वॉट्सऐप पर 500 मिलियन से ज्यादा लोग एक्टिव हैं। हर किसी को ये एप्प चलाना पसंद है , और काम-काज से लेकर निजी बातचीत तक, सभी आज इसी ऐप के जरिए करते है। समय-समय पर कंपनी यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए ऐप में कई अपडेट लाती है। आपको हाल फ़िलहाल में आए कुछ मेजर अपडेट्स की जानकारी देते हुए बता दे कि ,वॉट्सऐप ने यूजर्स की प्राइवेसी को बेहतर बनाने के लिए ऐप में ‘चैट लॉक’ फीचर जोड़ा है जो यूजर्स को अपनी चैट्स को लॉक करने का ऑप्शन देता है. आप जिस भी चैट को लॉक करना चाहते हैं उस यूजर की प्रोफाइल में जाएं और चैट लॉक फीचर को ऑन करें. ऐसा करते ही ये चैट एक दूसरे फोल्डर में चली जाएगी और केवल मोबाइल ओनर ही इसे खोल पाएगा।

इसके अलावा कंपनी ने यूजर्स को स्टेटस पर 30 सेकंड तक के वॉइसनोट को भी लगाने की सुविधा दी है। ये फीचर हाल ही में लाइव किया गया है, साथ ही कंपनी ने GIF फीचर में भी इम्प्रूवमेंट किया है और अब ये अपने आप लोड होने लगते हैं. यानि जब कोई इन्हें आपको भेजगा तो आपको GIF को खोलने के लिए इनपर टैप नहीं करना होगा, ये अपने आप खुल जाएंगे. वैसे ये एक माइनर अपडेट है लेकिन कई लोगों को पसंद आ रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *