चण्डीगढ़ : श्री सत्य साईं सेवा आर्गेनाइजेशन, सेक्टर 30 बी द्वारा आज संस्था के परिसर में यूरोलॉजी चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया जिसमें लगभग 95 से अधिक मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। संस्था द्वारा क्यूरेशिया अस्पताल के सहयोग से ये शिविर आयोजित किया गया जिसमें अस्पताल की विशेषज्ञ टीम ने यूरो सर्जन डॉ. बिक्रमजीत सोढी की अगुआई में मरीजों की जांच की व परामर्श दिया। उनके साथ क्रिटिकल केयर के हेड डॉ. आदित्य नेगी, जीएम, ऑपरेशन डॉ. डिम्पी गुप्ता, जीएम, मेडिसिन डॉ. प्रियंका व डॉ. सोनल चुग भी मौजूद थे। संस्था के पदाधिकारीगण आनंद यादव एवं अजय शर्मा आदि भी यहां उपस्थित रहे।