चंडीगढ़/इदम टुडे न्यूज़ डेस्क : भारत के अग्रणी एकीकृत सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदाता, ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की 30 सितम्बर, 2023 को समाप्त दूसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजों को सार्वजनिक किया है। दूसरी तिमाही के लिए कंपनी की कुल आमदनी में पिछले वर्ष की समकक्ष तिमाही के मुकाबले 6.20% की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि इस अवधि के दौरान लाभ के मद में 16.7% की वृद्धि दर्ज हुई है।

 नतीजों पर टिप्पणी करते हुए, टीसीआई के एमडी, श्री विनीत अगरवाल ने कहा कि, “कंपनी ने वित्त वर्ष ’24 की दूसरी तिमाही/पहली छमाही के लिए लगातार प्रगतिशील प्रदर्शन किया है। ऑटोमोटिव, इन्फ्रास्ट्रक्चर, इंजीनियरिंग और कंज्‍यूमर गुड्स जैसे प्रमुख क्षेत्रों में अनुकूल संकर्षण देखा गया। त्योहारों के चलते, कारोबार की मात्रा में अपेक्षा के अनुरूप अपेक्षित वृद्धि देखी गई है।

हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि टीसीआई ग्रुप को हाल में आयोजित ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 में ‘शिपिंग – प्रोमोटिंग मल्टीमोडल लॉजिस्टिक्स’ कैटेगरी में मैरीटाइम एक्सीलेंस अचीवर के रूप में सम्‍मानित किया गया है।  टीसीआई ने लगभग 7300 एमटी डीडब्लूटी के दो सेलुलर कंटेनर वेसल के निर्माण के लिए एक निश्चयात्मक अनुबंध किया है। 

इन जहाजों की कीमत लगभग  300 करोड़ है तथा ये वित्त वर्ष 2026 में प्राप्त होंगे। जहाज़ों और रेलगाड़ियों में निवेश, अपने ग्राहकों को मल्‍टीमोडल एवं ग्रीन लॉजिस्टिक्स प्रदान करने के हमारे उद्देश्य के अनुरूप है।  

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *