मारवाडी इंटरनेशनल फेडरेशन ने मारवाडी सीएक्सओज प्लेटफॉर्म किया शुरू।
सीएक्सओज प्लेटफॉर्म से राजस्थान में बढ़ेगा औद्योगिक निवेश, तरक्की को लगेंगे पंख : विनोद बापना।
नई दिल्ली (जतिन/राजा ): मारवाड़ी अपनी व्यवसायिक कुशलता व आत्मविश्वास के बल पर दुनिया की विभिन्न प्रमुख कंपनियों में उच्च पदों पर आसीन है। मारवाडिय़ों की व्यवसायिक कुशलता की गवाही देश की जीडीपी भी देती है, जिसमें राजस्थान के मूल के उद्योगपतियों का योगदान 14 प्रतिशत से भी अधिक है।
इसी कड़ी में अब मारवाडी इंटरनेशनल फेडरेशन ने दुनिया भर में फैले राजस्थानी मूल के बिजनेस टायकून को एक मंच पर लाने के लिए मारवाडी सीएक्सओज प्लेटफॉर्म शुरू किया है। जिसमें अब तक विभिन्न 16 देशों के 165 से अधिक सीएओ व सीएफओ जुड़ चुके है। जिसका उद्देश्य राजस्थान मूल उद्योगपति व विभिन्न कंपनियों में उच्च पदों पर बैठे लोगों का राजस्थान को समृद्ध एवं विकसित प्रदेश बनाने में भागीदारी सुनिश्चित करना है।
इस बारे में कैपेरो मारूति के सीईओ एवं कार्यकारी निदेशक,सीआईआई गुरूग्राम जोन के वाईस चेयरमैन व ग्लोबल सीएक्सओज के संयोजक विनोद कुमार बापना ने कहा कि मारवाडिय़ों को बिजनेस की बेहतर समझ होने के बावजूद भी पड़ौसी राज्य औद्योगिक क्षेत्र में मारवाडिय़ों से आगे है।
जिसका मुख्य कारण एक बेहतरीन प्लेटफॉम ना मिलना है। लेकिन अब मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन की एक सराहनीय पहल से राजस्थान प्रदेश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने तथा विकसित राजस्थान के उद्देश्य से विभिन्न भर की नामी-गिरामी कंपनियों में शीर्ष पदों पर आसीन अधिकारी आगे आएंगे तथा प्लेटफॉर्म से जुडऩे से नवाचार सांझा कर कई निवेश किए जाएंगे। है।
उन्होंने कहा कि शीर्ष पदाधिकारियों के जुडऩे से राजस्थान में औद्योगिक निवेश बढ़ेगा तथा यहां स्टार्टअप, प्रतिभावान विद्यार्थियों, युवाओं, महिला उद्यमियों और निर्यातकों को प्रोत्साहित और सफलता हासिल करने में मदद मिलेगी। बापना ने कहा कि इसके अलावाा मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन से जुडऩे वाले शीर्ष अधिकारी जरूरतमंद प्रतिभावान विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा व रोजगार दिलाने में सेतु का कार्य करेंगे। जिससे प्रदेश की शिक्षा दर बढ़ेगी।
इस बारे में मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन के संस्थापक सदस्य व महासचिव सीए विजय गर्ग ने कहा कि अब राजस्थानी मूल के एंटरप्रेन्योर और प्रोफेशनल एक मंच पर आकर राजस्थान के आर्थिक विकास में अपना योगदान देंगे, जो कि सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि फेडरेशन का सीएक्सओ के माध्यम से मातृभूमि से जोडऩे का प्रयास काबिले तारीफ है।