पंचकूला।  जेजेपी (जननायक जनता पार्टी) के पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय में जननायक जनता पार्टी एवं आजाद समाज पार्टी (कासीराम) के सांझा उम्मीदवार सुशील गर्ग के चुनाव की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक जजपा जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग की अध्यक्षता में आयोजीत की गई। इस बैठक में पंचकूला के स्थानीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई, जिनमें बुनियादी सुविधाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वच्छता, और यातायात संबंधी समस्याएँ प्रमुख रहीं।

चुनावी कैंपेन को प्रभावी बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से सुझाव भी मांगे गए, ताकि स्थानीय जनता के मुद्दों को बेहतर तरीके से समझकर उन्हें हल करने की दिशा में काम किया जा सके। इस अवसर पर पार्टी नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से चुनावी रणनीतियों में शामिल होने और जमीनी स्तर पर लोगों से संवाद स्थापित करने का आह्वान किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *