बठिंडा। (Idam today news) शिवसेना स्वतंत्र का एक संगठन एसएसपी बठिंडा से मिला और बलजिंदर सिंह परवाना के खिलाफ शिकायत दी एसएसपी बठिंडा अमनीत कौंडल ने सारे मामले को ध्यान से सुनकर उचित कार्यवाही का भरोसा दिया वही शिवसेना स्वतंत्र के राष्ट्रिय युथ प्रधान मनी सुखीजा ने कहा की जल्द ही पटियाला एसएसपी को भी मांगपत्र दिया जायेगा और बलजिंदर सिंह परवाने पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाये वहीँ
शिवसेना स्वतंत्र के राष्ट्रिय प्रधान सतिंदर कुमार ने कहा की बलजिंदर सिंह परवाना ने बिना सोचे समझे एक ऐसा बयान दे दिया जिससे पंजाब में हिन्दू सिक्ख भाईचारे में फुट पड़ सकती थी और पंजाब का महोल खराब हो सकता था इसलिए शिवसेना स्वतंत्र ने बलजिंदर सिंह परवाना के नाम से 1100 रूपये का चेक बने है जिसे एसएसपी पटियाला के माध्यम से बलजिंदर सिंह परवाना को भेजा जायेगा जिससे वो अपने दिमाग की जाँच करवा सके और पंजाब का माहौल खराब हो इस तरह की बयान बाजी करने से बचे रहें।
शिवसेना स्वतंत्र के राष्ट्रिय प्रधान सतिंदर कुमार ,राष्ट्रिय यूथ प्रधान मनी सुखीजा,रवि , बलजिंदर काका, पंजाब युथ प्रधान हैप्पी शाक्य, रामकिशन कोहली जिला प्रधान बठिंडा,गुरशरण सिंह विक्की के अलावा कई शिवसैनिक मौजूद थे बलजिंदर सिंह परवाना ने भरी सभा में सनातन धर्म के गुरु धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम को जान से मारने की बात कही उसने यह भी कहा कि हमने इंदिरा, मुख्यमंत्री बेअंत सिंह और लाखों देश के फौजियों को भी गोलियों से भूना था है, हमारा कुछ नहीं कर पाए अब बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की बारी है। परवाना सभा में श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर की बात कर रहा है कि बागेश्वर धाम वाले ने श्री दरबार साहिब अमृतसर के बारे में गलत बोला है जबकि बागेश्वर धाम, धीरेंद्र शास्त्र संभल में हुई हिंसक झड़प जहां हरिहर मंदिर का मुद्दा कोर्ट के सर्वे पर चल रहा है, उस मंदिर की बात करी लेकिन जानबाकर पंजाब में फर्क डालना ऐसे खालिस्तानियों का ये मुद्दा बन चुका है।
शिव सेना स्वतंत्र के नेताओं ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस पर कानूनी कार्रवाई हो जिससे पंजाब का माहौल न बिगड़े और पंजाब में अमन शांति का माहौल बना रहे, अगर जल्द से जल्द बलजिंदर सिंह परवाने पर कानूनी कार्रवाई न हुई तो प्रशासन और सरकार का विरोध किया जाएगा। क्योंकि अगर किसी हिंदू नेता की तरफ से छोटी-मोटी भी गलत बयान बाजी की जाती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पर्चा दर्ज कर दिया जाता है लेकिन ऐसे लोग जो पंजाब का माहौल खराब कर रहे हैं उन पर पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस सख्त से सख्त एक्शन लेकर बनती करवाई करनी चाहिए।