चंडीगढ़। (अमर शर्मा)  देश विदेश में बैठे साइबर ठग लोगों को लूटने के लिए हर दिन नए-नए तरीके ईजाद करते रहते हैं। फेक कॉल के जरिए लोग लाखों नही करोंडों लूटने की फिराक में रहते हैं। कुछ साल पहले किसी को दूसरे के नंबर से फोन करना तक मुश्किल होता था 2024 की बात करे तो हाईस्पीड इंटरनेट ‘फाईव-जी’ के जमाने में यह बहुत ही आसान हो गया है।
कई ऐसी घटनाएं सामने आईं हैं जब दिग्गज हस्तियां भी स्पूफ कॉलिंग का शिकार हुई हैं। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार जैकलिन फर्नांडीज भी स्पूफ कॉल का शिकार हो चुकी हैं। साइबर

अपराधियों के लिए स्पूफ कॉलिंग एक नया अस्त्र बन गया है।

अपराधी प्रधानमंत्री या प्रधानमंत्री कार्यालय के मोबाइल नंबर से कॉल कर आपको लूट सकते हैं। स्पूफ कॉलिंग के मास्टर माइंड ऐसी जाल बिछाते हैं कि ठगे जाने वाले शख्स को जरा भी भनक नहीं लगती कि वह जालसाजों का शिकार बन चुका है।

एक रिपोर्ट के मुताबीक साइबर अपराधी अमेरिका में स्पूफ कॉल के जरिए 57 हजार करोड़ के बिटकॉइन चुरा चुके हैं। भारत में भी ऐसे कई मामले सामने आए जब किसी शख्स को उसके दोस्त के फोन नंबर से स्पूफ कॉल कर ठगों ने लाखों लूट लिए हों।

सरकार इसे रोकने के लिए एक तरीका निकालती है तो साइबर अपराधी लोगों को ठगने का नया अस्त्र ढूंढ लेते हैं।

सूत्रों से पता चला है कि स्पूफ कॉलिंग का काम अब पंजाब के मोहाली जिले से भी किया जा रहा है। पंजाब के मोहाली जिले में पड़ते जीरकपुर ऐसे दफ्तर खुले है जिनमें स्पूफ कॉल के जरिये विदेशी लोगों को अपना शिकार बनाया जा रहा है।

सुत्रों मिली जानकारी के अनुसार स्पूफ कॉलिंग के जरिये विदेशी लोगों को कस्टम ऑफिर बन कर कॉल किया जा रहा है। इन दफ्तरों ज्यादातर उन नौजवानों की भर्ती की जा रही जिनकों फर्राटेदार इंग्लिश बोलनी आती है। जानकारी यह भी मिली है कि शहर में स्पूफ कॉलिंग का काम करने वालों की जानकारी पुलिस के बड़े अधिकारियों तक नहीं है। एक रिपोर्ट में अनुसार स्पूफ कॉल के जरिए साइबर अपराधियों ने बिटकॉइन रखने वाले लोगों को निशाना बना कर साल 2021 के अंत तक 770 करोड़ डॉलर चुरा लिए। भारतीय रुपयों में इसकी कीमत 57 हज़ार करोड़ है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *