बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी बीते दिन सात फेरों के बंधन में बंधे। दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शादी की तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसने लोगों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया। कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की शादी की तस्वीरें आते ही फैंस ने उनपर ढेर सारा प्यार बरसाया, साथ ही खूब सारी बधाइयां भी दीं। बता दें कि रात से ही सिद्धार्थ कियारा की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। खास बात तो यह है कि इन तस्वीरों के जरिए कपल ने अपनी शादी की अंगूठियां भी फ्लॉन्ट कीं
फोटो में दोनों एक-दूजे की आंखों में देख रहे थे और उनका यह अंदाज फैंस को खूब पसंद आया। इस तस्वीर में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की अंगूठियां भी देखने को मिलीं। जहां एक तरफ एक्ट्रेस अपने बाएं हाथ में बड़ी सी हीरे की अंगूठी पहनी नजर आईं। तो वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा दाएं हाथ में सिंपल सा गोल्ड बैंड पहने नजर आए। एक्टर की यह सिंपल और एलीगेंट रिंग भी उनके स्टाइल को काफी मैच कर रही थी।