पंचकूला/कपिल नागपाल। पंचकूला के सेक्टर 25 के डिवाइडिंग रोड पर स्कूल ओमनी वैन पलटी सात बच्चे हुए घायल जिसमें चार बच्चों का इलाज चला सेक्टर 26 डिस्पेंसरी में। और दो बच्चों का प्राइवेट हॉस्पिटल ओजस हॉस्पिटल सेक्टर 26 में और एक बच्चे का इलाज सेक्टर 6 हॉस्पिटल हुआ। मौके पर पंचकूला के डीसीपी हिमाद्रि कौशिक भी पहुँची। सेक्टर 15 के भवन विद्यालय स्कूल की बताई जा रही है। ये वैन।
प्राइवेट वैन है। जो वैन। पलटी।जिसमें 7 बच्चे बिठाए हुए थे। सेक्टर 6 हॉस्पिटल में सक्षम का इलाज चला। जिसकी उम्र 3 साल है। और ओजस हॉस्पिटल में नितम 4 साल और पृष्टितक 4 साल और हेजल मैदान 5 साल जिनके मामूली चोट लगी थी। जिनका इलाज के दौरान छुटी कर दी गईं और वैन का ड्राइवर के भी चोट लगी है। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार किया है।