रुड़की (जतिन /राजा ) पीएनजीआई द्वारा छठा एचआर एक्सीलेंस अवॉर्ड समारोह कोर विश्वविद्यालय रुड़की में शानदार रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न कंपनियों के साथ पांच युवा लीडर्स को भी उनकी कुशलता के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान आईटीसी, हीरो, विप्रो, कैविन केयर, हिताची कैपारी सहित 26 एचआर टीमों को प्लेटिनम, गोल्ड व सिल्वर पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान मीडिया सहयोगी राजा चांगिया को बेस्ट मीडिया कोर्डिनेडर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि वरिष्ठ आईएएस व मुख्यमंत्री सचिव डा. आर मीनाक्षी सुंदरम पहुंचे, जिन्होंने एचआर कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने वाले विभिन्न कंपनियों के प्रमुखों के साथ अपने अनुभव सांझा किए तथा राज्य में उद्योगों के हित में चल रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर पहुंचे पीएनजीआई के मुख्य सचिव व सीईओ कापरो मारूति लिमिटेड विनोद कुमार बापना ने भी कार्यक्रम में आए लोगों के साथ अपने महत्वपूर्ण विचार-विमर्श करते हुए कई जानकारी सांझा की।
इसी के साथ मुख्यअतिथि आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा आईटीसी टीम को प्लेटिनम अवॉर्ड के साथ सम्मानित किया गया। बताते चले कि मुख्यअतिथि डा. आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव श्रम एवं मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने व्यापार करने में आसानी के बारे में बताया और उत्तराखंड में आने वाले नए उद्योग निवेशों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
बता दे कि हालही में उत्तराखंड में हुए इन्वेस्टर समिट में भी आर मीनाक्षी सुंदरम अहम भूमिका निभा चुके है और दुनिया भर को विश्वास दिला चुके है कि आने वाले युग मेुं उद्योग के क्षेत्र में उत्तराखंड अपना परचम लहराने को तैयार है। इसी क्रम में इस कार्यक्रम में भी उनके द्वारा अपने विचारों को कार्यक्रम में आए लोगों के साथ सांझा किया गया, जिसका कई कंपनियों के प्रबंधकों ने लाभ उठाया।
दूसरी तरफ अनिल पेटवाल ने भी अपने विचार सांझा करते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही बताया कि प्रासंगित श्रम कानूनों और उत्तराखंड में सभी सकारात्मक वातावरण एक महत्वपूर्ण भूमिका रखता है।
इस मौके पर अल्ताफ हुसैन एचआर हेड आईटीसी लिमिटेड हरिद्वार, पीएनजीआई व नेशनल एच आरडी नेटवर्क उत्तराखंड अध्यक्ष ने कहा कि अच्छा एचआर मैनेजर बनने के लिए अच्छा इंसान बनना बेहद जरूरी है। आपको अच्छी नीयत से अपने स्टाफ, कर्मचारियों, प्रबंधन को आगे बढ़ाना होगा। तभी आपकी योग्यता पारदर्शी तरीके से प्रतिबिंबित होगी।
उन्होंने कहा कि कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए हमें सदैव सार्थक प्रयास करने चाहिए। इसके साथ-साथ 2047 में विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें अपना योगदान देना चाहिए।सभी अतिथियों का शुक्रिया भी अदा किया।
कार्यक्रम में आईएएस श्रम सचिव उत्तराखंड के साथ ही अनिल पेटवाल अतिरिक्त श्रम आयुक्त, अरविंद के नागियान डीडीएफ, यूसी राय डीएलसी, प्रद्युमन पांडे सीएचआरओ हीरो मोटोकॉर्प को लाइफ टाईम एचीवमेंट का एवार्ड दिया गया। हिरेश गिरधर, डॉ अजय जैन, डॉ जेसी जैन,सुरजीत सिंह रोगिया जीएम आईटीसी हरिद्वार , सुरेश चंद्र आर्या पूर्व एलसी,जितेंद्र दास, हेमचंद सहित कई वरिष्ठ श्रम अधिकारियों के साथ ही देश की प्रतिष्ठित कंपनियों के एचआर प्रमुखों में अल्ताफ हुुसैन, एचआर आईटीसी लिमिटेड और अध्यक्ष एनएचआरडी व पीएनजीआई उत्तराखंड राज्य, नागर कालाकोटी, प्रिंसिपल बीएमएल मुंजाल, जेनी जैन,
कोर यूनिवर्सिटी रूडक़ी के चालंसर सहित उत्तराखंड राज्य और भारत भर से लगभग 120 अन्य वरिष्ठ एचआर प्रमुखों ने भाग लिया।
मुंजाल शोवा के सीनियर डिविजन मैनेजर केके उपाध्याय व डिप्टी मैनजर रोहित धानेश्वर को भी एवार्ड से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में पहुँचे सभी अतिथिगणो ने कार्यक्रम की काफी सराहना की।
अंत में पीएनजीआई के फाउंडर मेंबर अशफाक अहमद ने बताया कि यह हमारा छठा एच आर एक्सीलेंस एवार्ड फंक्शन था। जिसमें 26 कम्पनीयों के साथ 5 युवा लीडरस को उनकी कुशलता के मुताबिक एवार्ड दिया गया है।उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।