रोहतक/ इदम टुडे न्यूज़ डेस्क, रोहतक पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि दिल्ली रोड पर जे.एन.एल नहर पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके कारण दिल्ली रोड़ पर वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही है। पुलिस द्वारा पीडब्लूडी विभाग व संबंधित ठेकेदार के साथ समन्वय बनाते हुए रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण ने बताया कि बस स्टैंड व शीला बाईपास की तरफ से आने वाले भारी वाहनो को जाट भवन, दिल्ली रोड से डायवर्ट किया जाएगा। जो भारी वाहन जाट भवन से सोनीपत रोड होते हुए बोहर पुल, नानंदल भवन के सामने से होते हुए तथा आईएमटी के अन्दर से आईएमटी चौक, दिल्ली रोड पहुंचेगें। इसी प्रकार दिल्ली बाईपास चौक से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन ओमेक्स सिटी के अन्दर से होते हुए दिल्ली रोड पर निकलेंगे। दिल्ली से रोहतक आने वाले भारी वाहन ओमक्स सिटी के अंदर से होते हुये रोहतक में पहुंचेगे।