जीरकपुर। जीरकपुर के पीरमुछल्ला में क्लीनिक चलाने वाली महिला से फिल्मी अंदाज में लुटेरों ने सोने की चेन झपटी ली जीरकपुर के अंदर आए दिन लूट की वारदातें बढ़ती जा रही हैं और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। मामला जीरकपुर में पड़ते पीरमुछल्ला का है जहां पर एक क्लीनिक चलाने वाली महिला की दो तोले की से सोने की चेन झपटामार क्लीनिक के अंदर घुसकर छीन कर फरार हो गए मामले की जानकारी देते हुए क्लीनिक चलाने वाली महिला परमजीत कौर ने बताया कि वह 2018 से क्लीनिक चला रही है पीडिता ने बताया कि वह शाम को 5:00 बजे अपनी क्लीनिक पर थी काले रंग की मोटरसाइकिल पर दो युवक आए एक युवक मोटरसाइकिल स्टार्ट कर कर क्लीनिक के बाहर खड़ा था और दूसरा व्यक्ति क्लीनिक के अंदर आया और उसने कुछ दवाई मांगी दवाई देने के बाद जैसे ही वह पैसे लिए तो पीछे तभी व्यक्ति ने उसकी गर्दन पर जोर से मुक्का मार और चेन झपटकर मोटरसाइकिल पर बैठकर मौके से फरार हो गए।
महिला ने तुरंत ढकोली पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करवाई और मौके पर जांच अधिकारी मेवा सिंह पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी चेक किया सीसीटीवी में स्प्लेंडर बाइक पर दो युवक जाते हुए दिखाई दे रहे है।