इदम टुडे न्यूज़ डेस्क/ जालंधर /अश्विनी ठाकुर । भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में जिला भाजपा के सभी मंडलों द्वारा शहर के प्रमुख चौकों पर पंजाब सरकार की घटिया कार्यप्रणाली के खिलाफ जिसमे शहर में गुंडागर्दी,प्रशासन द्वारा स्थानीय निकाय मामलों की अनदेखी,शहर में गंदे पानी, सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह फेल,शहरवासी बीमारियों से ग्रस्त,स्मार्ट सिटी के नाम पर लोगों को गुमराह करने और सडकों का बुरा हाल सभी मुद्दों को लेकर शहरवासियों के हितों की आवाज़ बुलंद करने के लिए रोष स्वरूप धरना प्रदर्शन किया गया।सभी प्रमुख चोराहों पर कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की।
ज़िला भाजपा ने कड़े संज्ञान में पंजाब सरकार को इन हालातों का जिम्मेदार ठहराया है तथा सरकार की घटिया कार्यप्रणाली को लोगों के सामने अवगत करवाया है।इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोरंजन कालिया,प्रदेश महमंत्री राकेश राठौर,प्रदेश मानवाधिकार सैल सह संयोजक आरती राजपूत,जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,राजेश कपूर और अमरजीत सिंह गोल्डी उपस्थित हुए।इस अवसर पर सुशील शर्मा ने पंजाब सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि लोगों में आम बनने की चर्चा की असलियत उस समय जगजाहिर हो गई जब सरकार की घटिया कार्यप्रणाली की बदौलत जालंधर शहर की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।उन्होंने कहा कि शहर में लूटपाट की घटनाएं, गुंडागर्दी और सरेआम गोलियां चलना अब आम बात हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने के नाम पर सरकार द्वारा गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निगम की व्यवस्थाएं पूरी तरह फेल हो चुकी है और लोगों को गंदा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है जिसके लिए पूरी तरह आप पार्टी जिम्मेवार है।उन्होंने कहा स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर आप सरकार द्वारा लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है।मनोरंजन कालिया ने कहा कि आप पार्टी ने शहर मे नई सड़कें बनानी तो दूर बल्कि पुरानी सड़कों को उखाड़ कर लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है।उन्होंने कहा कि शहर की सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है और आम लोग अपनी जेब से पैसे लगाकर गलियों के सीवरेज साफ करवा रहे हैं।राकेश राठौर ने कहा कि आप पार्टी की बदौलत निगम की सारी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि इन्हें पूछने वाला कोई नहीं है और यह अपनी मनमर्जी से शहर के विकास को अनदेखा कर रहे है।उन्होंने कहा कि शहर में गंदगी की वजह से लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके लिए पूरी तरह आप सरकार जिम्मेदार है।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अनिल मिनिया,अश्वनी भंडारी,दविंदर भारद्वाज,दविंदर कालिया,गुरविंदर सिंह लांबा,अनिल सच्चर, शिव दर्शन माली, आशीष चोपड़ा,दीवान अमित अरोड़ा,रमेश शर्मा,सुभाष सुद,किट्टू ग्रेवाल,सुदेश भगत,राजीव ढींगरा,अनुपम शर्मा,मंडल अध्यक्ष गौरव जोशी और आशीष सहगल,विवेक खन्ना,जगजीत सिंह,राजीव भगत,राजिंदर गोसाईं,किशन लाल शर्मा,नरेश वालिया,कुमार जैन,सकुल महाजन,कांत करीर,अशोक चड्ढा,योगेश मल्होत्रा,ऋषि बहल,तलविंदर सोई,गोल्डी भाटिया,मास्टर मुनि लाल,मुरारी लाल,अमरजीत कोहली,रवींद्र धीर,रमेश सचदेवा,जसवीर सिंह जज,बलजीत सिंह प्रिंस,नरेश विज,अश्वनी कालिया,मंडल अध्यक्षों में राजेश कुमार मल्होत्रा, कुलवंत शर्मा ,गुरप्रीत सिंह विक्की,राकेश शर्मा,संदीप कुमार,प्रदीप कपानिया,कुणाल शर्मा,मनीष बल,बलराज बदन,राहुल जमवाल,कुलदीप मानक और सैंकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।