नयागावं में पानी की टंकी में मिला था 6 साल की मासूम का शव
दफनाने के बाद हत्या की आशंका जताई तो कब्र से निकाला शव
डॉक्टरों का पैनल करेगा मृतक का पोस्टमार्टम
पोस्टमार्टम के बाद सामने आएगी सच्चाई
पिता ने मांग पुलिस से इंसाफ और बेटी के हत्यारों को मिले सजा
चंडीगढ़ (संदीप सैंडी) : नयागांव इलाके में 2 फरवरी को 6 साल की बच्ची के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने के बाद नयागांव पुलिस को परिजन सूचना देने पहुंचे। इसके चंद घंटों बाद ही घर से फोन आया कि लड़की मिल गई है, जब पिता ने घर आकर देखा तो लड़की को पड़ोस में ही बन रहे निर्माणाधीन घर की जमीन में बनी पानी टंकी से निकालकर जीएमएसएच-16 अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत बता दिया। डाॅक्टरों का कहना था कि दो घंटे पहले ही बच्ची की मौत हुई है। इसके बाद परिवार ने बिना पोस्टमार्टम करवाए बच्ची को शनिवार को सेक्टर 25 के श्मशान घाट में दफना दिया।
रविवार को परिजनों ने बच्ची की हत्या पर आशंका जताते हुए पुलिस से जांच की मांग की है। वहीं पुलिस ने कार्यवाई करते हुए एसडीएम खरड़ से कब्र खोदने की इजाजत मांगी है। एसडीएम खरड़ गुरमिंदर सिंह ने 6 फरवरी को सुबह 11 बजे तहसीलदार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाकर उनकी निगरानी में प्रकिया को अंजाम देने के आदेश जारी किए हैं।
मृतक के पिता नया गांव निवासी सुरिंदर कुमार का कहना है कि उसने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। उसकी बेटी के साथ आख़िर क्या हुआ कैसे मौत हुई । 7 बजे जब हमने पानी की टंकी की तलाश की तो उसमें बेटी नहीं मिली लेकिन 8:30 बजे उसी टंकी में बेटी पानी में डूबी हुई मिलती है । उनकी बेटी सिमरन 6 साल की है और पहली कक्षा में पड़ती थी।
वहीं जब नयागांव थाना पुलिस के जांच अधिकारी एएसआई रमेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें शिकायत दी गई कि उन्हें शक है उनकी बेटी की हत्या की गई है जिसके बाद आला अधिकारियों से संपर्क साधा और कब्र में दफनाई गई बच्ची के शव को एक टीम के साथ बाहर निकाल और अब इसका डॉक्टर के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है पोस्टमार्टम के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उसके तहत जो भी बनती कार्रवाई होगी उसे अमल में लाया जाएगा और दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
बरहाल थाना पुलिस को दी गई शिकायत के चलते और आला अधिकारियों के देशों के चलते बच्ची को सेक्टर 25 में बने बच्चों के कब्रिस्तान से बाहर निकल गया और उसका डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है बरहाल अब सारा मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर निर्भर है आखिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या खुलासा होगा और उसे रिपोर्ट के चलते पुलिस क्या कार्रवाई करेगी जो की एक जांच का विषय है।
Looking for an affordable way to enhance your well-being? Find the advantages of prednisone 20mg avaliable on line purchase , ideal for those seeking efficacy without sacrificing budget.
Manage your nausea effectively; stromectol capsules for sale immediately and experience relief from vomiting symptoms.
Reveal the secrets to optimal health with the guide at https://heavenlyhappyhour.com/tadalista/ . Learn how to enhance your well-being with practical tips and insights from professionals in the field.
A safe and convenient way to purchase ED treatment is to viagra cheap .