पंचकूला। पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज डीसीपी पंचकूला हिमाद्रि कौशिक आईपीएस नें बतौर डीसीपी पंचकूला का चार्ज संभालते हुए इंटर स्टेट को-ऑर्डिनेशन मीटिंग एसपी सोलन हिमाचल प्रदेश श्री गौरव सिंह आईपीएस के साथ आयोजित की गई ।
मीटींग के दौरान डीसीपी कौशिक नें बताया कि पंचकूला की सीमा से सोलन हिमाचल प्रदेश पडौसी राज्य लगता है जिसको लेकर आपसी तालमेल बनाकर अपराधो पर रोकथाम लगाई जा सकती है इसके अलावा आगे चुनावी दिनों में नशा व अवैध शराब इत्यादि की तस्करी को लेकर कडी नाकाबंदी करनें की आवश्यकता है दोनो तरफ राज्य की तरफ नाकाबंदी रहेगी और हर वाहन की चेंकिग की जायेगी । इसके अलावा हर प्रकार की गतिविधि पर पुलिस की कडी नजर रहेगी ।
इसके अलावा डीसीपी नें बताया कि आपसी कोर्डिनेशन को लेकर एक व्टसअप गुप्र बनाया गया है जिस ग्रुप में हर प्रकार की ट्रैफिक, क्राईम को लेकर गतिविधि शेयर की जायेगी । इसके अलावा मीटिंग के दौरान मौजूद पुलिस अधीक्षक सोलन श्री गौरव सिंह ने बताया कि अकसर अपराधी क्राइम करने के बाद दूसरे राज्य में जाकर शरण लेते हैं उन्हें पकड़ने में पुलिस को काफी परेशानी उठानी पड़ती है । आपसी तालमेल से अपराधियों को पकड़ने में काफी मदद मिलेगी । उन्होंने बताया कि इंटर स्टेट नाकों पर भी पूर्ण रूप से नाकाबंदी और चेकिंग की जाएगी । और आपस में व अन्य हर प्रकार की गतिविधि शेयर की जायेगी । इसके अलावा बताया कि पीओ, बेल जम्पर, इंटर स्टेट गैंगस्टर, उद्घोषित और मोस्टवांटेड इनामी बदमाशों अपराधियों की सूचियों को आपस में साझा किया गया, ताकि अपराधियों की पहचान कर उनकी तलाश करके आपसी सहयोग से जल्द गिरफ्तार किया जा सके । आपसी तालमेल से कार्य करने के लिए व्हाट्स एप ग्रुप भी बनाया गया । ग्रुप के माध्यम से तीव्रता से कार्रवाई कर अपराधियों को जल्द पकड़ा जा सकेगा । आसपास के जिलों और राज्यों में किसी भी प्रकार का क्राइम होता है तो उसकी सूचना आपस में साझा हो सके ।
मीटिंग के दौरान जिला इन्सपेक्टर सिक्यूरिटि सोलन, इन्सपेक्टर सिक्यूरिटी विकास पंचकूला, थाना प्रबंधक पिन्जोर सोमबीर ढाका, थाना प्रबंधक कालका रामकुमार, इन्सपेक्टर ट्रैफिक तथा अन्य क्राईम, ट्रैफिक, नाका प्रभारी मौजद रहे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *