इदम टुडे न्यूज़ डेस्क/ जालंधर /अश्विनी ठाकुर । भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर ने समग्र शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए पर्सनैलिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन किया है, जिसका उद्देश्य अपनी छात्राओं के जीवन को समृद्ध बनाना है।
उल्लेखनीय है कि विद्यालय के द्वारा शुरू किया गया यह विशेष प्रोग्राम छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा करने का एक मजबूत आधार है तथा ऑटोनॉमस दर्जे के अंतर्गत शैक्षिक उत्कृष्ट के लिए अंडरग्रैजुएट स्तर पर शुरू किए गए विभिन्न वैल्यू एडेड प्रोग्राम में सेमेस्टर तीसरा की छात्राओं के लिए अनिवार्य रूप से सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है. छात्राओं के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए इस प्रोग्राम के दौरान सकारात्मक सोच और दृष्टिकोण, निर्णय लेने, लक्ष्य निर्धारण, नेतृत्व कौशल, संचार कौशल आदि जैसे विषयों पर आधारित रहा. एक्सपर्ट ट्रेनर्स तथा स्टाफ सदस्यों के द्वारा स्रोत वक्ताओं के रूप छात्राओं के लिए प्रभावशाली मॉड्यूल प्रस्तुत किए गए ।
संपूर्ण प्रोग्राम के दौरान छात्राओं ने इंटरैक्टिव वर्कशॉप्स, सेमिनारों और व्यावहारिक अभ्यासों में बढ़ चढ़कर भाग लिया जिससे उन्हें आत्मा समीक्षा और कौशल वृद्धि में मदद मिली. इसके साथ ही समर्पित स्टाफ सदस्यों और उद्योग पेशेवरों ने विषय से संबंधित मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करते हुए छात्राओं को उनकी पूरी क्षमता का उपयोग करने के लिए सलाह दी।
विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि के.एम.वी. न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में बल्कि छात्राओं के समग्र विकास में भी विश्वास रखता है. पर्सनैलिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम छात्राओं को समग्र शिक्षा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है जो उन्हें गतिशील दुनिया की चुनौतियों के लिए तैयार करता है. इसके साथ ही उन्होंने इस प्रोग्राम के सफल आयोजन लिए श्रीमती मणि खेड़ा, कोऑर्डिनेटर, पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम, डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर और डॉ. गुरजोत, डीन, ई.सी.ए. के प्रयासों की सराहना की.