राजीव ठाकुर: सेक्टर 19 पंचकुला में बढ़ते डायरिया के केसों का संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन, पंचकुला डॉ. मुक्ता कुमार के दिशानिर्देश पर एवं डॉ. सुरेश भोंसले, ज़िला सर्विलांस अधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की 6 टीमों की सेक्टर 19 पंचकुला में आज तैनात की गई। और पूरे एरिया का सर्वे करवाया गया।
सभी टीमों ने घर घर जाकर उल्टी दस्त के मरीज़ों का सर्वे किया। तथा पीने के पानी को साफ़ करने के लिए क्लोरीन की गोलियाँ व ओआरएस के पैकेट्स बाटें गये। इसके इलावा स्वच्छता की जागरूकता के लिए घर घर स्वास्थ्य से संबंधित पैंफलेट्स भी वितरित किए गए।
आज कुल 1200 से ज़्यादा घरों का सर्वे किया गया है। जो की कल भी जारी रहेगा। सर्वे करवाए गए एरिया से दस के क़रीब पानी के सैम्पल लिए गए हैं।जिनको जाँच के लिए लैब में भेजा गया है। इसके अतिरिक्त सेक्टर 19 की डिस्पेंसरी में स्पेशल डॉक्टर की तैनाती भी की गई है।ताकि मरीज़ों का तुरंत इलाज करवाया जा सके।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एचएसवीएपी से लगातार संपर्क बनाये हुए हैं। ताकि बीमारी का कोई बड़ा प्रकोप ना फैले।