• क्या महापौर व नगर निगम के चुने हुए वार्ड मैंबर जनता की उम्मीदों पर खरा उतर पाए ?

पंचकूला। नगर निगम पंचकूला के चुनाव आज से ठीक 3 साल पहले 27 दिसम्बर 2020 को सम्पन्न हुए थे तथा चुनाव का परिणाम 30 दिसम्बर 2020 को आया था तथा 2 जनवरी 2021 को हरियाणा इलेक्शन कमिशन द्वारा निर्वाचित हुए वार्ड सदस्यों व मेयर के नामों की अधिसूचना जारी कर दी थी। इस बारे चर्चा करते हुए पंचकूला के पुर्व जजपा शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा कि जिन उम्मीदों एवं आकांक्षाओं से पंचकूला के नागरिकों ने महापौर तथा वार्ड सदस्यों को चुना था उनमें से ज़्यादातर उन पर खरे नहीं उतर पाए। सिहाग ने कहा कि पंचकूला की जनता ने नगर निगम चुनाव में पहली दफा प्रत्यक्ष रूप से हुए महापौर के पद पर चुनाव में विजय प्राप्त करने वाले कुलभूषण गोयल से बहुत ज्यादा उम्मीदें थी पर वो उन को पूरी करने में पूरी तरह कामयाब नहीं हो पाए हैं ।

ओ पी सिहाग ने कहा कि पंचकूला नगर निगम के महापौर को अपने पद की गरिमा तथा अपनी संवैधानिक शक्तिओ के अनुरूप कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महापौर का पद बहुत बड़ा होता है तथा महापौर नगर निगम का सर्वेसर्वा होता है ।सिहाग ने कहा कि निगम के चुनाव के वक्त हमारी पार्टी ने बहुत ज्यादा मेहनत करके उनकी जीत में योगदान दिया था पर पद पर बैठने के बाद वो हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं व 2 चुने हुए पार्षदों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। ओ पी सिहाग ने बताया कि बड़े ही दुःख व निराशा की बात है कि निगम आयुक्त तथा महापौर ने चुनाव के तीन साल पूरे होने के बावजूद नगर निगम में खाली पड़े वरिष्ठ उप-महापौर एवं उप- महापौर के चुनाव नहीं करवाये हैं ।

ओ पी सिहाग ने कहा कि उनका मकसद किसी चुने हुए जन प्रतिनिधि की आलोचना करना नहीं है परन्तु निगम क्षेत्र के नागरिको को जन सुविधाएं पूरी तरह से न प्रदान करने के कारण मुझे ऐसा लिखने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। आम लोगों में चर्चा है कि निगम क्षेत्र में पहले से ज्यादा कर्मचारी भर्ती करने,ज़्यादा मशीनरी खरीदने तथा लगभग 2 करोड़ रुपये प्रति माह पहले से अधिक खर्चा करने के बावजूद निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था खराब है ।

इसके अलावा सडकों की हालत,अवैध कब्जे ,शहर के चौको ,आवारा पशुओं, आवारा कुत्तों एवं पॉलीथिन की समस्या के समाधान में कोई ज्यादा सुधार नहीं हुआ है । ओ पी सिहाग ने उम्मीद जतायी कि महापौर कुलभूषण गोयल खूब खुलकर धड़ल्ले से निगम क्षेत्र में लोगों को जन सुविधाएं प्रदान करने में निगम के अधिकारियों के सहयोग से आगामी बचे हुए दो सालों में कामयाब होंगे तथा जनहित के अच्छे काम करके लोगों को आम समस्याओं से निजात दिलाने में कामयाब होंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *