पंचकूला : आज पंचकुला के सेक्टर 5-11 चौक पर शहीद उधमसिंह की 124 वी जयंती के अवसर पर कम्बोज सभा जिला पंचकूला एवं शहीद भगत सिंह जागृति मंच के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में जजपा नेता ओ पी सिहाग ने शहीद उधम सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनको नमन किया तथा कहा कि हमे देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले क्रान्तिकारी वीर बहादुर शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए। उनकी कुर्बानियों की वजह से आज हम आजाद भारत की खुली हवा में साँस ले रहे हैं । उन्होंने कहा कि ऐसे वीर शहीद विरले ही पैदा होते हैं जिनके लिए अपनी मातृभूमि एवं अपने देश से ऊपर कुछ नहीं होता ।
उन्होने कहा कि अमर शहीद उधमसिंह महान क्रान्तिकारी तथा भारत माता के सच्चे सपूत थे। जजपा नेता सिहाग ने पंचकूला में वीर शहीदों को लगातर याद करके उनकी जयंती या पुनःतिथि /शहादत के दिन बारे कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए जगदीश भगत सिंह की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा कहा कि हमे फक्र है कि जगदीश भगत सिंह जैसे साथी पंचकूला में शहीदों की शहादत बारे आमजन को बताकर उनको देश भक्ति बारे प्रेरित करते रहते हैं विशेषकर युवा पीढ़ी को वो लगातार अपने कार्यक्रमों का हिस्सा बनाते रहते है ।
प्रसिद्ध इतिहासकार प्रोफेसर एम एम जुनेजा ने शहीद उधम सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद क्रांतिकारी शहीद उधमसिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम के सह आयोजक शहीद भगत सिंह जागृति मंच के प्रधान जगदीश भगत सिंह ने भी शहीद उधम सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किए व शहीदों के सम्मान में नारे लगवाये। इस अवसर पर जिला कम्बोज सभा के अध्यक्ष रवीन्द्र कम्बोज, डॉ महेंद्र कम्बोज,सीताश्याम कम्बोज, ख़ज़ान सिंह कम्बोज, कृष्ण कम्बोज, ए सी पी क्राइम पंचकुला अरविंद कम्बोज,हरिभूषण कम्बोज, वरिष्ठ जजपा नेता सुरिन्दर चड्डा, ईश्वर सिंहमार , डॉ आर के रंगा, जगदीश सिंह तंवर,दीपक शर्मा आदि सहित काफी लोगों ने वीर शहीद उधम सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए।