पंचकूला: जननायक जनता पार्टी जिला पंचकूला के पूर्व शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा कि पिछले दो दिनों में पंचकूला सहित प्रदेश भर में तेज हवाओ के साथ हुई भारी बारिश व ओलावृष्टि से गेंहू, सरसों की फसलों तथा कुछ क्षेत्रो में उगाई गई मौसमी सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है। सिहाग ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस बारे संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत राहत प्रदान करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। ओ पी सिहाग ने कहा कि उपमुख्यमंत्री हरियाणा दुष्यंत चौटाला ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री होने के नाते जो स्पेशल गिरदावरी पहले से चल रही थी उसको 15 मार्च तक और बढ़ा दिया है तथा प्रदेश के सभी उपायुक्तों एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि वो फील्ड में जाकर किसानो की फसलों को हुए नुकसान बारे पूरी रिपोर्ट जल्दी से जल्दी तैयार करके सरकार को भेजे ताकि किसानो को जल्दी राहत प्रदान की जा सके तथा उनको इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिया जा सके।
ओ पी सिहाग ने पंचकूला जिला के उपायुक्त से मांग की है कि हरियाणा सरकार के आदेशानुसार जिले के तहसीलदारो ,पटवारियों तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को जिले में किसानो की फसलों को हुए नुकसान का सही आकलन करने के लिए स्पेशल गिरदावरी करने का कार्य शीघ्र अति शीघ्र शुरू करने बारे दिशानिर्देश जारी करे।
जजपा नेता ने उन सभी किसानो से भी आग्रह किया है जिनकी फसलों को जिले में हुई जोरदार बारिश तथा ओलावृष्टि से नुकसान पहुँचा है कि वो भी सरकार द्वारा इस बाबत बनाए गए ई- क्षति- पूर्ति पोर्टल पर फसलों को हुए नुकसान का पूरा ब्यौरा अपलोड करे ताकि उस बारे भी सरकार पूरा संज्ञान लेकर उनको राहत प्रदान करने का काम करे।