पंचकूला : आज जजपा नेता ओपी सिहाग के कार्यालय में पंचकूला शहर की कालोनियों में रहने वाले हजारों लोगों के पुनर्वास बारे चल रहे प्रयासो बारे एक बहुत ही सार्थक व गम्भीर चर्चा हुई । इस चर्चा में जजपा नेता ओ पी सिहाग,जिला जजपा के एससी प्रकोष्ठ के संयोजक एवं राजीव कालोनी निवासी जसवीर जस्सी ,पार्षद एवं पार्टी के जननायक कर्मचारी मजदूर संघ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश निषाद, पार्टी के बुद्धिजीवि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के सी भारद्वाज, पार्टी के खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुरिन्दर चड्डा, जिला जजपा कार्यकारिणी के सदस्य हीरामन वर्मा ने भाग लिया।
उपरोक्त चर्चा में सबसे पहले हरियाणा सरकार द्वारा राजीव कालोनी, इंदिरा कालोनी तथा खङक मंगोली के लोगों को पुनर्वास करने के लिए दूसरी जगह में प्लॉट दिए जाने का स्वागत किया गया । उल्लेखनीय है कि मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार हरियाणा सरकार शीघ्र ही उपरोक्त कालोनियों के पात्र निवासियों को दूसरी जगह पर एक-एक मरले के प्लॉट देने का फैसला ले चुकी है।
आज की बैठक मे हुई चर्चा में शामिल सभी मौजूद जजपा नेताओं का मत था कि जो प्लॉट सरकार देने जा रही है उनका साइज बहुत ही छोटा है तथा इन प्लाटों में एक परिवार किसी भी हालत में ठीक ढंग से नहीं रह सकता। जजपा नेता ओ पी सिहाग ने कहा कि हरियाणा सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए क्योंकि इन कालोनियों के गरीब लोगों को एक स्लम से निकाल कर दूसरे स्लम में बसाना इन गरीब लोगों के साथ क्रूर मज़ाक है ।उन्होंने कहा कि जो अधिकारी ऐसी प्लानिंग बना रहे हैं मुझे उनकी बुद्धि व दूरदर्शिता पर तरस आ रहा है। राजीव कालोनी के वाशिंदे तथा जिला जजपा एस सी प्रकोष्ठ के संयोजक एवं वहा के स्थानीय नेता जसवीर जस्सी ने कहा कि कालोनियों में रहने वाले लोग बहुत ही गरीब है तथा इनके परिवार भी बड़े होते हैं। उन्होंने कहा कि एक बड़ा परिवार एक छोटे से कमरे में कैसे रह सकता है।
जजपा नेता ओ पी सिहाग ने बताया कि उन्हें पता चला है कि कुछ साल पहले हरियाणा सरकार द्वारा करनाल शहर के माडल टाउन में भी एक कालोनी के लोगों को पुनर्वास करने के लिए दो -दो मरले के प्लॉट सस्ती कीमत पर दिये गये थे उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सिरसा शहर में भी थेङ मोहल्ले के लोगों को पुनर्वास करने के लिए दो-दो मरले के प्लॉट दिए जाने बारे खबरें आ रही हैं। ओ पी सिहाग ने कहा कि इसलिये पंचकूला के कालोनियों में रहने वाले गरीब लोगों को भी पुनर्वास करने की सूरत में रियायती दरों पर कम से कम दो-दो मरले के प्लॉट आबंटित किए जाए तथा वहां पर सरकार हर तरह की सहूलियत भी प्रदान करे। जननायक जनता पार्टी नेता ओ पी सिहाग ने बताया कि आज की इस अनौपचारिक बैठक में य़ह निर्णय लिया गया कि जिले में जजपा के अन्य वरिष्ठ साथियो के साथ एक शिष्टमंडल इस बहुत ही गम्भीर व महत्वपूर्ण मुद्दे बारे शीघ्र ही उपायुक्त पंचकूला एवं मुख्य प्रशासक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को मिलकर हरियाणा सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाए ।