पंचकूला। जननायक जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जिला अध्यक्ष जजपा पंचकूला दिलबाग नैन से बात करके युवा नेता महेंद्र सिहाग को पंचकूला जिला जजपा का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया है। इस बारे जानकारी देते हुए जजपा जिला के नवनियुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह सिहाग ने कहा कि वो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सर्व श्री डाक्टर अजय सिंह चौटाला, युवा नेता एवं प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशानसिंह,प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के बहुत आभारी हैं कि जिन्होंने उन पर विश्वास करके बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।महेंद्र सिहाग ने कहा कि वो अपनी तरफ से पार्टी को संगठित एवं मजबूत करने के लिए पूरे प्रयास करेंगे तथा पार्टी विचार धारा को आगे ले जाएंगे ।

उल्लेखनीय है कि महेन्द्र सिंह सिहाग जजपा नेता ओ पी सिहाग के छोटे भाई है तथा पिछले काफी सालों से संगठन से जुड़े हुए हैं तथा ख़बरों में न रहकर पर्दे के पीछे से पार्टी को मजबूत करने जुटे हुए थे। उनके पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनने से पंचकूला में पार्टी और ज्यादा मजबूत होकर उभरेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *