चंडीगढ़। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 29 की एक मीटिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष नरेश अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई जिसमें सेक्टर के प्रमुख लोगों ने भाग लिया इस बैठक में सेक्टर के पार्कों के विषय में और खास तौर पर सुरक्षा के विषय में चर्चा हुई नरेश अरोड़ा ने कहा कि कुछ विषय तो पुलिस के साथ बैठकर करने वाले हैं परंतु कुछ विषय ऐसे हैं जिस पर सेक्टर वशी खुद भी काम कर सकते हैं जिसमें अपने घरों पर कैमरे लगवाने का काम खास तौर पर किया जा सकता है देखने में आया है कि यदि घरों पर कैमरे लगे हो तो घर की सुरक्षा के साथ-साथ मोहल्ले में भी अगर कोई वारदात होती है तो उस को भी सुलझाने में मदद मिलती है पर तो इसकी जागरूकता के लिए वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 29 जागरूकता अभियान चलाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा घरों में कैमरे लग सके और छोटी किसी भी तरह की चोरी के समय उस सीसीटीवी की मदद से चोरों पर नकेल कसी जा सके इस मौके पर दर्शन कुमार, होशियार सिंह मेहरा ,दीपचंद ठाकुर, श्यामलाल शर्मा ,हरीश छाबड़ा, नालीन जैन ,मिक्की अरोड़ा अरुण कुमार ,राकेश विजय ,दीपक शर्मा मोनू धीमान वह अन्य सेक्टर वासी उपस्थित हुए