जीरकपुर /इदम टुडे न्यूज़ डेस्क /प्रिया शर्मा । बाल दिवस के मौके पर नई किरण समाजिक संस्था ने सैक्टर 19 पार्क के नजदीक गरीब बच्चो को चिप्स, बिस्कुट, चॉकलेट और मिठाईयां बांटी। इस नेक काम में नई किरण समाजिक संस्था के मेंबर्स रत्न सिंह जी, मुकेश, निशा , चंद्रशेखर, ज्योति जी, वंशिका, वीना रानी , बबिता और अधक्ष्या काजल गुप्ता जी मौजुद रहे। इस मौके पर काजल गुप्ता जी ने बच्चो को पढ़ाई करने और स्कूल जाने के लिए भी प्रेरित किया। काजल गुप्ता ने बताया की उन्होंने सभी को चाचा नेहरू की जीवनी से अवगत करवाते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने सभी त्योहार व पर्व मिल जुलकर मनाने चाहिए। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए नयी किरण सामाजिक संस्था हर संभव प्रयास करती है ताकि बच्चों को हमारे देश की सभ्यता व संस्कृति से जोडक़र रखा जा सके।