जीरकपुर/ इदम टुडे न्यूज़ डेस्क / प्रिया शर्मा , जीरकपुर के बलटाना में नई किरण सामाजिक संस्था ने बच्चो और महिलाओं को बांटे मिठाई, दीया बाती,और खाने पीने की अन्य सामान ।
इस मौके पर नई किरण सामाजिक संस्था की संस्थापक काजल ने बताया की हम समय समय पर ऐसे इस तरह के आयोजन आयोजित करते रहते है। दिवाली के मौके पर बलटाना के कुछ गरीब परिवारों को हमारी संस्था की तरफ से जरूरत के सामान दिए जाते है।
इस मोके पर काजल गुप्ता,किरण, निशा, बबीता ,मुकेश रतन सिंह भारद्वाज मौजूद रहे I