इदम टुडे न्यूज़ डेस्क / जीरकपुर /प्रिया शर्मा , श्रीं शनि संघठन ने राष्ट्रीय प्रमुख अमित भार्गव एवं उपाध्यक्ष मनोज गर्ग कि अगुवाई में जीरकपुर नगर काउंसिल अध्य़क्ष उदय वीर एवं आइओ रवनीत सिंह कों सड़कों पर बेसहारा गौ धन नंदी सड़कों पर घूम रहे एवं दुर्घटना का कारण बन रहे जिसकें कारण जनता का नुकसान होता है इसके लिए ज्ञापन सौंपा. उन लोगो पर करवाई हेतु एवं इन सब कों गौशाला में शिफ्ट किया जाए अमित भार्गव एवं मनोज गर्ग ने प्रधान उदय वीर ,आइओ रवनीत सिंह कों ज्ञापन दिया एवं मांग करी कि पूरे जीरकपुर में काफी संख्यां में गौ माता नंदी महाराज घूम रहे जिसके कारण सड़क दुर्घटना से आम जनता एवं यें पशु भी परेशान हो रहे .
पशु कि बेहदबी हो रही हिन्दू धर्म में गौ माता कों माता का दर्जा दिया हुआँ कुछ लोग दूध कें नाम पर अपने घरों में पालते है जब दूध देना बन्द कर दे तो सड़कों पर छोड़ देते है जिससे गौ माता का नुकसान होता है. गाड़ी मोटरसाईकल से लोगो का आक्सीडेंट होता है जिस से कई परिवारों कें बच्चों , बड़े माता बहने कों नुकसान होता है . उन्होंने कहा की पूरे जीरकपुर में काफी संख्या में यें बेजुवान पशुओं का नुकसान हो रहा . आप से निवेदन है इनकों तत्काल गौशाला में शिफ्ट किया जाए ताकि सड़कों पर यें नां घूमे और लोग भी सुरक्षित रहे . अगर प्रशासन ने इनको नहीं हटाया तो आम जनता कों साथ लेकर शनि सेना संघर्ष करेगी और गौ माता कों एमसी ऑफिस में बांध देगी. मौके पर दीक्षित सिंगला युवा अध्य़क्ष, मोहाली ,सिकंदर राणा, राजू चौधरी, निखिल रावल शामिल हुये.