- कार्य के प्रति सिर्फ निष्ठा एवं मेहनत ही है सफलता पाने का मूल मंत्र : लॉर्ड स्वराज पॉल।
- कैपेरो फाउंडर व ग्लोबल चेयरमैन पदम् भूषण से सम्मानित लॉर्ड स्वराज पॉल पहुंचे कैपेरो गुरूग्राम शाखा।
- 93 वर्ष की उम्र में भी लॉर्ड पॉल युवा की तरह कार्य करने की रखते है सोच : विनोद कुमार बापना।
गुरूग्राम (जतिन /राजा ) : उम्र के जिस पड़ाव में आमतौर पर लोगों के लिए स्वयं का ध्यान रखना भी मुश्किल हो जाता है, वंही कैपेरो फाउंडर एवं ग्लोबल चेयरमैन पदम् भूषण से सम्मानित लॉर्ड स्वराज पॉल एक नवयुवक जैसे जोश एवं उत्साह के साथ राष्ट्र की तरक्की में अपनी भूमिका अदा कर रहे है।
93 वर्ष की आयु होने के बावजूद भी लॉर्ड स्वराज पॉल समय-समय पर कैपेरो के कार्यालयों में दौरा करते रहते हैँ तथा स्टाफ सदस्यों के साथ अपने अनुभवों को सांझा करते हुए उन्हे कंपनी के साथ-साथ देश की तरक्की में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैँ।इसी कड़ी में कैपेरो फाउंडर एवं ग्लोबल चेयरमैन लॉर्ड स्वराज पॉल ने गुरूग्राम स्थित कैपेरो कार्यालय के दौरे पर पहुंचे तथा वहां ना केवल कैपेरो के सीईओ एवं कार्यकारी निदेशक विनोद कुमार बापना से मुलाकात की , बल्कि स्टाफ के सदस्यों से बातचीत कर उनमें एक नया उत्साह भरा।
बता दें कि कैपेरो फाउंडर एवं ग्लोबल चेयरमैन लॉर्ड स्वराज पॉल अपने सराहनीय कार्यो के चलते अनेकों पुरस्कार से सम्मानित हो चुके है। उन्हे वर्ष 1983 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा पदम् भूषण से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्हें इंडियन मर्चेंट्स चैंबर द्वारा भारत गौरव के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
गौरतलब है कि उन्हें देश-दुनियां में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बहुत अवॉर्ड मिल चुके हैँ । लॉर्ड स्वराज पॉल के पिता मूल रूप से भिवानी जिला के गांव चांग के निवासी थे तथा माता चरखी दादरी के गांव चरखी निवासी थी । उन्होंने देश-विदेश में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से ना केवल लाखों लोगों को रोजगार देने का काम किया है, बल्कि विश्व भर में भारत की साख बढ़ाने का भी काम किया है।
गुरूग्राम स्थित कैपरो कार्यालय के दौरे के दौरान स्टाफ सदस्यों के समक्ष कैपेरो फाउंडर एवं ग्लोबल चेयरमैन पदम् भूषण से सम्मानित लॉर्ड स्वराज पॉल ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी को पूरी निष्ठा एवं लग्न से अपने कार्य को तवज्जो देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने का मूल मंत्र सिर्फ कार्य के प्रति निष्ठा एवं मेहनत ही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में देश तरक्की के पथ पर अग्रसर है। जिसमें व्यापार विशेष तौर पर शामिल है। उन्होंने कहा कि भारत ने व्यापार के क्षेत्र में विश्व भर में अपनी अलग पहचान बनाई तथा यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू की गई नीतियों का परिणाम है। यही नहीं भारत की साख ऑटो मोबाईल के क्षेत्र में विश्व भर में बढ़ी है।
इस मौके पर कैपेरो के सीईओ एवं कार्यकारी निदेशक विनोद कुमार बापना ने कहा कि लॉर्ड स्वराज पॉल 93 वर्ष की उम्र में भी एक नवयुवक की तरह कार्य करने की सोच रखते है तथा उनकी यही कार्यनिष्ठा उन्हे औरों से अलग बनाती है। उन्होंने कहा कि लॉर्ड स्वराज पॉल आज की युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है कि यदि व्यक्ति पूरी लग्न से कार्य करे तो किसी भी बड़े मुकाम को हासिल कर सकता है।