चंडीगढ़, अमृतसर से आम आदमी पार्टी के विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने श्री हिंदू तख्त के धर्माधीश व पीठाधीश्वर मां बंगलामुखी धाम कुराली आदरणीय महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानन्द महाराज जी से विशेष तौर पर भेंट की और महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

उपरांत विधायक ने महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानन्द महाराज जी से पंजाब की भलाई हेतु मुख्य मुद्दों पर चर्चा की। महाराज जी ने बात करते हुए कहा की मौजूदा सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा यकीनी बनानी चाहिए। क्योंकि अभी आने वाले समय में हिंदू धर्म के बड़े बड़े त्योहार आ रहे है। जैसे अगले महीने सभी जगह प्रभु श्री राम लीला का आयोजन होगा उपरांत 12 अक्तूबर को श्री विजय दशमी ( दशहरा ) उसके उपरांत दीपावली क्योंकि कुछ समय में शरारती तत्वों की और से हिंदू त्योहारों को भी टारगेट किया गया है। इस लिए श्री हिंदू तख्त मौजूदा सरकार और पंजाब पुलिस से आग्रह करता है। की पंजाब में जगह जगह सुरक्षा कड़ी की जाए।

जो कोई शरारती तत्व चाहकर भी कोई घटना न कर सके। और सभी सनातनी हिंदू भाई अपने त्योहार धूम धाम से खुशी खुशी मनाएं। विधायक ने महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानन्द महाराज जो को पूर्ण विश्वास दिलाया कि सरकार सभी धर्मों के लोगों की सुरक्षा को लेकर वचनबंध है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *