चंडीगढ़। चंडीगढ़ प्रॉपर्टी शेयर होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन की सेवा भारती सेक्टर 29 में हुई मीटिंग में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन ने संगठन के पदाधिकारियों व वरिष्ठ सदस्यों को दिया पॉजिटिव आश्वासन , टंडन ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन के मुद्दे मिनिस्ट्री आफ होम अफेयर्स में लंबित पड़े रहते हैं , इसी वजह से शहर के लगभग सभी वर्गों के महत्वपूर्ण मुद्दे लंबित हैं और मेरे संज्ञान में हैं उन्होंने कहा कि आप मेरे कलम को ताकत दीजिए मैं यह सभी मुद्दे हल करवाने के लिए जी जान लगा दूंगा।
उन्होंने कहा कि एम एच ए के साथ हर महीने की जाने वाली रिव्यू मीटिंग के प्रपोजल से शहर के मुद्दों के हाल होने का मार्ग प्रशस्त होगा।
गौरतलब है कि पिछले 1 वर्ष से शहर में शेयर वाइज रजिस्ट्री बंद होने के चलते , 500 करोड़ रुपए के सौदे रुके हुए हैं , व शहर के लोग अपने घरों को बेचने में असमर्थ हैं।
आज की मीटिंग में हरपाल सिंह मलवाई, गौरव कांसल व सीनियर सिटीजन आई एन गैंडर भूपेंद्र सिंह , अमर सिंह आदि सदस्य मौजूद रहे।