चंडीगढ़। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सेक्टर-56 चंडीगढ़ में आयोजित इंटर स्कूल स्टेट कराटे टूर्नामेंट 2024-25 में सरकारी मॉडल स्कूल सेक्टर 35 चंडीगढ़ की कराटे खिलाड़ी लक्षिता ने लड़कियों के अंडर-17 की (-56 वेट कटेगरी) में सिल्वर मेडल जीता।
इसके साथ ही लक्षिता ने 2 से 4 अगस्त को मोहाली में एमेच्योर कराटे डू फाउंडेशन पंजाब द्वारा आयोजित एकेएफपी पंजाब स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2024 में भी दो मेडल जीते। लक्षिता वहां “काता” इवेंट में सिल्वर मेडल और “कुमिते” इवेंट में ब्रोंज मेडल जीतने में कामयाब रही। मेडल जीतकर स्कूल पहुँचने पर स्कूल के प्रिंसिपल देवेंद्र गुसाईं ने लक्षिता को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके स्पोर्ट्स टीचर कुलदीप मेहरा को बधाई दी।