खरड़। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियों में व्यक्ति द्वारा किन्नर समाज पर बधाई के नाम पर एक लाख रूपये मांगने के आरोप लगाया गया जा रहा था। वीडियों का सच जानने के लिए जब मोहाली के खरड़ में किन्नर समाज की पूजा महंत के डेरे पर पहुंचे तो पूजा महंत ने बताया की किन्नर बधाई मांग कर अपना भरन पोषन करते है।
बीते रोज भी खरड़ के एक घर में किन्नर लड़के की शादी के बधाई मांगने गये हुए थे। वहां बधाई को लेकर आपस में मामूली तकरार हो गई किन्नर वहां से बिना बधाई लिये वापिस आ गये। पूजा महंत ने कहा कि खरड़ में दूसरे गुट के किन्नरों ने व्यक्ति को अपनी बातो में फसाकर डेरे पर भेज दिया साथ ही कुछ मीडिया कर्मीयों को भी बुलावा दिया गया जिससे व्यक्ति ने दूसरे गुट द्वारा बताये गई बाते बोल दी।
लेकिन कुछ ही देर बाद जब व्यक्ति को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने किन्नर समाज से मांफी ली और दोबारा से अपने घर ले जाकर अपनी मर्जी से बधाई दी और धन्यवाद भी किया। लेकिन उससे पहले ही शोसल मीडिया पर आरोप लगाने वाली वीडियों वायरल हो गई।
बाद में आरोप लगाने वाला व्यक्ति खुद ही डेरे पर आकर कैमरे के सामने कहा की जो भी गलतफहमी थी वो दूर हो गई है। पूजा महंत ने कहा की दूसरे गुट द्वारा बार-बार हमारी छवी को खराब किया जाता है। पहले भी कई बार ऐसे किया गया है जिसकी वजह से खरड़ शहर में हमारी छवी धूमील हुई है। पूजा महंत ने कहा ऐसे लोगों पर प्रशासन द्वारा कार्यवाई होनी चाहिए।