अभयपुर में उमड़ते जन सैलाब ने जननायक जनता पार्टी व आसपां के संयुक्त प्रत्याशी एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना को दिया समर्थन

पंचकूला (इदम टूडे न्यूज संवाददाता) जननायक जनता पार्टी व आजाद समाज पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना की जनसंपर्क अभियान के तहत गांव अभयपुर व सेक्टर 19 की मार्केट में राजेश निषाद पार्षद द्वारा डोर टू डोर अभियान जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग की अगुवाई में चलाया गया। कार्यक्रम में जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना का ग्राम वासियों ने गर्म जोशी से स्वागत किया ।पार्षद राजेश निषाद द्वारा फूल माला पहनाकर एवं ढोल नगाड़ा के साथ प्रत्याशी एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना का स्वागत किया व जनसंपर्क अभियान के तहत घर-घर जाकर समर्थन व वोट की अपील की।

कार्यक्रम में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की भारी तादाद बताती है कि जजपा का जनाधार किस प्रकार तेजी से बढ़ रहा है। एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना ने बताया कि जजपा ही पंचकूला के विकास की चाबी है अगर आप अपने क्षेत्र में विकास की चौतरफा लहर चाहते हैं और अपने क्षेत्र की समस्याओं से छुटकारा चाहते हैं तो चाबी के निशान पर वोट डालकर दुष्यंत चौटाला के हाथ मजबूत करने का कार्य करें और अपना कीमती वोट एडवोकेट सुशील नरवाना के पक्ष में दें।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने आगे कहा कि एडवोकेट सुशीलगर्ग नरवाना ही पंचकूला की लोगों की आस है और वे कॉलोनी और गांव के सभी मुद्दों से भली भांति वाकिफ है। उन्हें पंचकूला के लोगों से बड़ी तादाद में समर्थन मिल रहा है। इस अवसर पर हल्का प्रभारी के सी भारद्वाज, राजेश निषाद , नसीब व उनकी टीम ने जजपा प्रत्याशी के लिए डोर टू डोर अभियान चलाया। जिससे जजपा प्रत्याशी एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना आज पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में बड़ी ही मजबूत स्थिति में है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *