सूरतगढ/पंचकूला : राजस्थान के सूरतगढ हल्के में आज सूरतगढ शहर मे पार्टी उम्मीदवार पृथ्वीराज मील के लिए सरदार निशानसिंह प्रदेश अध्यक्ष जजपा के नेतृत्व में डोर टू डोर कनवैसिग की। इस बाबत जानकारी देते हुए जजपा नेता पूर्व शहरी जिला अध्यक्ष पंचकूला ओ पी सिहाग जिनकी ड्यूटी पार्टी हाई कमान द्वारा सूरत गढ हल्के में लगा रखी है ने बताया की पार्टी ने आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी है ।
उन्होंने कहा कि आज पार्टी के हरियाणा व राजस्थान के सेंकड़ों कार्यकर्ताओ ने शहर के मुख्य बाजारों में 12 किलोमीटर से भी अधिक पैदल चलकर पार्टी उम्मीदवार के लिए वोट देने की अपील की। सिहाग ने बताया कि पहली बार राजस्थान में चुन लड़ रही जजपा व युवा नेता हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के प्रति राजस्थान के लोगों में काफी क्रेज देखने को मिला, बाजारों में लोगों ने आगे बढ़कर अपना पूरा समर्थन जजपा उम्मीदवार पृथ्वीराज मील को देने का वादा किया ।
आज के इस डोर टू डोर कार्यक्रम में मुख्य रूप से जजपा के वरिष्ठ नेता रणधीर चीका, सरबजीत मसीता, जसविदर खैरा, पंकज झाजङा, रवि ब्बयाल, गुरुदेव रमभा , रनदीप मटदादू , कुलदीप करीवाला ,सुखदेव सिंह , डॉ हरी मोहन सारस्वत, मस्त राम, जत्थेदार जगशीर सिंह मांगीयाना , दारा सिंह धानक, मंजीत सिंह सरपंच आदि हाजिर थे ।