जीरकपुर। गुरुवार को ग्रिप कंपनी के बिल्डर रॉबिन मंगला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ललित गुप्ता और तथाकथित सामाजिक कार्यकर्ता सुखदेव चौधरी पर ब्लैकमेल कर परेशान करने का आरोप लगाया।
रोबिन मंगला ने बताया कि उन्होंने यह रॉयल अपार्टमेंट प्रोजेक्ट की जमीन एक पुराने बिल्डर से खरीदी है और कंपनी का सारा काम सरकार के नियमों और शर्तों के मुताबिक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ललित गुप्ता नाम के व्यक्ति का पिछले बिल्डर के साथ दो फ्लैटों को लेकर सौदा हुआ था, जिसे लेकर उसने 22 फरवरी 2023 को उनसे राजीनामा कर लिया था, लेकिन बाद में वह उस राजीनामे से मुकर गया और उन्हें मुफ्त फ्लैट देने के लिए ब्लैकमेल कर परेशान करना शुरू कर दिया।
उसने कंपनी पर दबाव बनाने के लिए उसके बारे में झूठी शिकायतें करनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि जहां भी ललित गुप्ता ने शिकायत की, वह कंपनी की ओर से खुद वहां उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि ललित गुप्ता का पुराने बिल्डर से विवाद था, जिसका राजीनामा हो गया था, लेकिन बाद में ललित गुप्ता ने सामाजिक कार्यकर्ता सुखदेव चौधरी के साथ मिलकर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उनकी कंपनी को बदनाम कर उनका आर्थिक और मानसिक उत्पीड़न करना शुरु कर दिया। उन्होंने समाजसेवी सुखदेव चौधरी पर न्यूज चैनल चलाने के लिए पैसे मांगने के आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि जब पैसे देने से इंकार किया गया, तो उसने उनकी कंपनी की गलत तरीके से वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डालनी शुरू दी। उन्होंने प्रशासन एवं पंजाब सरकार से अपील की है कि शहर में घूम रहे ऐसे ब्लैकमेलरों से बिल्डरों को बचाया जाए।
रॉबिन ने जो भी अरोप लगाये है पूरी तरह से निराधाकार और बेबुनियाद है। रॉबिन जो भी कॉल रिकॉडिग मीडिया कर्मियों को पेश किया है उनसे पूछा जाये की उससे पहले की कॉल रिकॉड़िग भी पेश करे।
ललित गुप्ता।रॉबिन कोई बिल्डर नहीं उसने जो भी आरोप लगाये है सभी बेबुनियाद है। ललित से रॉबिन से दो फ्लैट लिये थे। मै रॉबिन से 2018 मे मिला था।
सुखदेव चौधरी, समाजसेवी।