पंचकूला।  हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला ने उसकी जमीन पर लगभग 50 वर्षों पहले बसी हुई तीन कालोनियों में रहने वाले लगभग 8 हज़ार परिवारों के पुनर्वास को लेकर कई दफ़ा अपना स्टैंड बदला है।

इस बहुत ही गम्भीर मुद्दे पर चर्चा करते हुए जजपा पंचकूला के पूर्व शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा कि हम सब पंचकूला वासी पिछले कई सालों से देख रहे हैं, सुन रहे हैं तथा अखबारों में पढ़ रहे हैं कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण अपनी जमीन पर बसी हुई इन तीनों कालोनियों में रहने वाले गरीब लोगों को सेक्टर 20 व सेक्टर 28 पंचकूला में फ्लैट बनाकर देगा, फिर कुछ समय बाद हमे अखबारों में पढ़ने को मिलता है कि पंचकूला नगर निगम द्वारा पास किए गए एक एजेंडा के अनुसार इन तीनों कालोनीवासियों को नगर निगम सीमा में पड़ने वाले गांवों की जमीन पर उनको प्लॉट दिये जायेंगे। सिहाग ने कहा कि फिर य़ह चर्चा चली की इंदिरा कालोनी व राजीव कालोनी वासियों को उन्हीं कालोनियों की जमीन पर फ्लैट बनाकर दिए जाएंगे। सिहाग ने कहा कि अब पिछले दो दिनों से अखबारों में ये खबर प्रमुखता से आ रही है कि पंचकूला की प्रमुख तीनों कालोनियों राजीव कालोनी, इंदिरा कालोनी तथा खङक मगोली के निवासियों को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला द्वारा जहां पर उसकी जमीन पर खङक मंगोली कालोनी बसी हुई है उस जगह पर तथा साथ खाली पड़ी जगह पर प्लॉट काटकर दिए जाएंगे।

ओ पी सिहाग ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला के बार बार अपना स्टैंड बदलने पर हैरानी जताते हुए कहा कि पता नहीं आगे ये विभाग कौन सी जगह बारे अखबारों में अपनी न्यूज लगवाएगा।

जजपा नेता सिहाग ने कहा कि बार बार अपना स्टैंड बदलने से कालोनी वासियों के साथ-साथ पंचकूला के आम लोगों को भी अब स्थानीय प्रशासन व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की बातों से भरोसा उठ रहा है तथा इस वज़ह से स्थानीय विधायक सहित हरियाणा सरकार पर भी उँगली उठ रही है ।

आम लोग सोच रहे हैं ये सिर्फ चुनावी शिगूफा है तथा कालोनियों का पुनर्वास करने बारे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व हरियाणा सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।

ओ पी सिहाग ने कहा कि अगर वास्तव में खङकमंगोली जहां पर बसी हुई है उस जगह पर तीनों कालोनी वासियों को प्लॉट दिए जाते हैं तो ये पंचकूला के लोगों तथा इन कालोनियों में रहने वाले लगभग चालीस हजार लोगों के लिए ये एक जश्न मनाने वाली बात होगी। सिहाग ने कहा कि इस जगह पर एच एस वी पी द्वारा सेक्टर 1-ए बनाया जाना है तथा यहां पर एक अति आधुनिक अंतर्राज्यीय बस स्टैंड बनाये जाने एवं ट्रांसपोर्ट नगर बसाये का प्लान बनाया गया है।उन्होंने कहा कि सरकार अगर मास्टर प्लान में बदलाव करके इन तीनों कालोनी वासियों को यहां पर प्लॉट काटकर देती है तो य़ह बहुत अच्छा रहेगा।

जजपा नेता ने कहा कि इस मामले में हरियाणा सरकार को लोगों का भरोसा जीतने के लिए ठोस स्कीम बनाकर तुरंत कार्यवाही करनी होगी। इसके अतिरिक्त जो भी प्रपोजल सरकार बनाये उसमें सभी कालोनी वासियों को भरोसे में लेकर जमीन के रेट, प्लॉट का साइज आदि बारे भी तुरंत फैसला करना होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *