चंडीगढ़ नगर निगम के वार्ड नं 20, गांव बहलाना में मेयर आप के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि गांव बहलाना के लोगों को नगर निगम और प्रशासन द्वारा अनदेखा किया जाता रहा है। हमारे यहां साफ पानी और लाल डोरे के बाहर पानी नहीं आने से लोगों को काफी परेशानियां उठना पड़ता है और तो और पानी के बिल से भी परेशान है। सीवरेज हमेशा ब्लाक रहते हैं, बरसाती

पानी की निकासी सही नहीं है,

*स्थानीय नेता राजेश कुमार चौधरी ने मिथिला के पाग चादर और मखान के माला के साथ मेयर कुलदीप कुमार जी का क्या स्वागत*

स्थानीय निवासियों की समस्या सुनने के बाद मेयर कुलदीप कुमार ने गांव बहलाना के लोगों को आश्वासन दिया कि उनके अंतर्गत आने वाले विभागों का काम जल्द से जल्द करवायें जाएंगे। एवं प्रशासन के अंतर्गत आने वाले कार्यों को लेकर उनके अधिकारों से बात करके जल्द से जल्द उन्हें भी हल कराने के लिए कार्य किया जाएगा।

इस मौके पर आभा बंसल जी ने कहा कि हमारा हर संभव प्रयास होगा कि शहर के जिन इलाकों में विकास कार्य नहीं हुए हैं वहां जल्द से जल्द विकास कार्यों की शुरुआत की जाएं एवं जिन इलाकों में विकास कार्य धीरे चल रहे हैं उनमें तेज़ी लाने का कार्य किया जाएगा।

मेयर आपके द्वार कार्यक्रम में राजेश कुमार चौधरी ने कहा वार्ड नं 20 के अंतर्गत आने वाले सभी एरिया के साथ आज तक नगर निगम एवं प्रशासन ने भेदभाव किया गया है, हमारे एरिया में विकास के नाम पर सिर्फ झूठे वादे किए जाते हैं। एरिया के भाजपा पार्षद का क्या कहना तो जग जाहिर है और यहां तक कि हमारी सांसद भी वार्ड निवासियों को समोसा खाने वाले और मकान गिराने की बातें करती हैं। अब वार्ड नं.20,के लोगों को आपसे ही उम्मीद है।

इस मौके पर आप नेता राजिंदर यादव, इस पी तिवारी, वीरू, सुनील कुमार, एवं स्थानीय नेता चंद्रशेखर श्रीवास्तव, सरदार बक्शीश सिंह मान, हरप्रीत सिंह मान, भूपिंदर कौर, शिव शंकर झा, एवं कार्यकर्ता प्रमोद कुमार, रवि कांत झा, शिव शंकर झा, अवधेश कुमार, भारत चौधरी,राज कपूर, राहुल कुमार, अरविंद पाल आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *